चूहों से परेशान ... तो भगाने के ल‍िए अपना लें ये 4 रामबाण तरीके

अक्‍सर घर में चूहे उछलकूद मचाते रहते हैं. हम यह चाहते हैं क‍ि चूहे अपने आप भाग जाएं लेक‍िन ऐसा होता नहीं है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं चूहों को भगाने के 4 ऐसे देसी तरीके ज‍िनसे चूहे घर छोड़कर भाग जाते हैं. 

अक्‍सर घर में चूहे उछलकूद मचाते रहते हैं. हम यह चाहते हैं क‍ि चूहे अपने आप भाग जाएं लेक‍िन ऐसा होता नहीं है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं चूहों को भगाने के 4 ऐसे देसी तरीके ज‍िनसे चूहे घर छोड़कर भाग जाते हैं. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
How to get rid of rats without killing know 4 hacks

चूहों से परेशान और मारना भी नहीं चाहते... तो भगाने के ल‍िए अपना लें ये 4 रामबाण तरीके Photograph: (Social media )

Rat News: अक्‍सर घर में चूहे उछलकूद मचाते रहते हैं. हम यह चाहते हैं क‍ि चूहे अपने आप भाग जाएं लेक‍िन ऐसा होता नहीं है. तब हम चूहों को मारने के ल‍िए घर में चूहा मार दवा रखते हैं. इससे चूहे तो मर जाते हैं लेक‍िन मन में कहीं न कहीं टीस रहती है हमने क‍िसी की जान ले ली. इसके अलावा चूहे कहां जाकर मरेंगे और फ‍िर कब हमें पता चलेगा, यह भी परेशान करता है और बदबू घर में अलग से आती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं चूहों को भगाने के 4 ऐसे देसी तरीके ज‍िनसे चूहे घर छोड़कर भाग जाते हैं. 

Advertisment

इसमें पहले तरीका है पुदीना का.चूहों को पुदीने की महक पसंद नहीं होती इसल‍िए जहां पर चूहा द‍िखे, उस जगह क‍िसी कोने पर पुदीने को रख सकते हैं. जैसे ही चूहा इसके आसपास आएगा तो उसकी महक से भाग जाएगा.

कपूर से भाग सकते हैं चूहे 

चूहों को भगाने के ल‍िए दूसरा तरीका कपूर का है. कपूर के कुछ छोटे टुकड़े काटकर उन टुकड़ों को घर के कोने में रख दें. कपूर की गंध सूंघकर चूहा घर से बाहर भाग जाता है क्‍योंक‍ि कपूर की गंध भी उसको पसंद नहीं आती है. 

ये भी पढ़ें: ब‍िना क‍िसी ल‍िम‍िट के 25 लाख रुपये तक का फ्री हेल्‍थ बीमा, राज्‍य का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

फ‍िटकरी भी होती है कारगर 

फ‍िटकरी भी चूहों को भगाने में कारगर होती है ज‍िसकी मदद से आप ब‍िना मारे चूहे को बाहर भगा सकते हैं. इसमें सबसे पहले आपको फ‍िटकरी पीस कर उसका पाउडर तैयार करना है. फ‍िर पाउडर को एक बोतल में भरकर घोल बना लें. उकसे बाद उस जगह पर उस घोल को फैला दें जहां चूहा द‍िखता है तो इससे चूहा घर से बाहर भाग सकता है. 

ये भी पढ़ें: Pension New Update: देश के करोड़ों पेंशनभोगियों के लिए बुरी खबर, 1 जनवरी 2025 से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन! सरकार ने किया सतर्क

प‍िंजरे में दही लगी रोटी से ख‍िंचे चले आते हैं चूहे 

चौथा तरीका वही परंपरागत है क‍ि चूहे को भगाने के ल‍िए एक प‍िंजरा लगा सकते हैं. प‍िंजरे में जो रोटी रखें तो उसमें थोड़ा दही लगा लें. इससे चूहे रोटी की ओर ख‍िंचे चले आते हैं और फ‍िर प‍िंजरे में फंस जाते हैं. इस तरीके को भी आप अपना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: फूड सेफ मटेरियल से बने Best Non Stick Fry Pans पर मिलेगी मजबूत कोटिंग, बिना चिपके बनेगा ऑमलेट, डोसा और चीला

utility news in hindi Utility News utility Utility News Latest News utility news News trending utility news latest utility news today Rat काम की बात matlab ki baatutility news utility latest news utility hindi news Utilities utilites Utilities news Latest Utility काम की खबर Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
Advertisment