कैसे मिलता है 20 रुपये में दो लाख का बीमा, जानें पूरा प्रोसेस

आपने अभी तक अपने परिवार के बारे में नहीं सोचा है तो अब सोच लीजिए क्योंकि सरकार मात्र 20 रुपए में 2 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध करा रही है. तो अगर आपने अब तक इसका लाभ नहीं उठाया है तो इस खबर से पूरी जानकारी प्राप्त कर आज ही लाभ उठाएं.

आपने अभी तक अपने परिवार के बारे में नहीं सोचा है तो अब सोच लीजिए क्योंकि सरकार मात्र 20 रुपए में 2 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध करा रही है. तो अगर आपने अब तक इसका लाभ नहीं उठाया है तो इस खबर से पूरी जानकारी प्राप्त कर आज ही लाभ उठाएं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
PMSBY

पीएम सुरक्षा बीमा Photograph: (META AI)

अगर कोई आपसे कहे कि महज 20 रुपये साल के बदले आपके परिवार को 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिल सकता है, तो शायद पहली बार में यकीन करना मुश्किल हो. लेकिन यह बिल्कुल सच है. सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) आम नागरिकों को बेहद कम प्रीमियम पर बड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराती है. 

Advertisment

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मई 2015 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य देश के हर आम आदमी को कम पैसे में दुर्घटना बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराना है. खास बात यह है कि इस योजना में केवल 20 रुपये सालाना प्रीमियम (कुछ बैंकों में 12 से 20 रुपये तक) देकर आप 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर पा सकते हैं. 

कितना कवर मिलेगा?

  • अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो रजिस्टर्ड परिवार सदस्य को 2 लाख रुपये मिलते हैं.
  • अगर दुर्घटना में स्थायी पूर्ण विकलांगता हो जाए, तब भी बीमाधारक को 2 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.
  • अगर आंशिक विकलांगता होती है तो 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है.

कौन ले सकता है लाभ?

  • 18 से 70 साल की उम्र के कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं. 
  • इसके लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है, क्योंकि प्रीमियम ऑटो-डेबिट के जरिए हर साल खाते से कट जाता है.
  • ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लोग इस योजना में शामिल हो सकते हैं.

कैसे मिलेगा लाभ?

आपको सीधे अपने बैंक में जाना है और पीएम सुरक्षा बीमा का फॉर्म भर देना है. इसके बाद आपके खाते हर साल 20 रुपये ऑटो डेबिट हो जाएगा. यहां ध्यान रखिएगा कि आपके अकाउंट में इसके लिए बैलेंस होना चाहिए. 

क्यों खास है यह योजना?

भारत जैसे देश में, जहां करोड़ों लोग अभी भी बड़ी बीमा पॉलिसी का खर्च नहीं उठा पाते, वहां 20 रुपये जैसी मामूली रकम में 2 लाख रुपये का कवर मिलना वाकई एक राहत की बात है. खासकर उन परिवारों के लिए जिनकी आजीविका केवल एक सदस्य पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें- 20 रुपये में 2 लाख का बीमा, हर महीने फिक्स पेंशन और फ्री में मिलेगा इलाज

insurance PMSBY pradhan mantri suraksha bima yojana PMSBY scheme Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
Advertisment