How to book tickets: 26 जनवरी की परेड के टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका, 20 रुपये में हो जाएगी बुक‍िंग

How to book tickets: गणतंत्र दिवस परेड आप 100 रुपये और 20 रुपये प्रति टिकट में देख सकते हैं तो वहीं बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल को 20 रुपये प्रति टिकट में देख सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध है.

How to book tickets: गणतंत्र दिवस परेड आप 100 रुपये और 20 रुपये प्रति टिकट में देख सकते हैं तो वहीं बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल को 20 रुपये प्रति टिकट में देख सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
How to easily book ticket

26 जनवरी की परेड के टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका, 20 रुपये में हो जाएगी बुक‍िंग Photograph: (social media )

How to book tickets:  गणतंत्र द‍िवस की परेड देखने के ल‍िए हर कोई इंटरेस्‍टेड रहता है लेक‍िन उसके ल‍िए क‍िया क्‍या जाए, यह पता नहीं होता है. आज हम बता रहे हैं स‍िर्फ 20 रुपये में 26 जनवरी की परेड देखने का तरीका और पूरी प्रोसेस के बारे में. आइये जानते हैं 

Advertisment

रिपब्लिक डे परेड 2025 में शामिल होना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टिकट बुक करके इस समारोह में शामिल हो सकते हैं. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं. सबसे पहले आपको रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पोर्टल पर जाकर बुक करना होगा. इस मामले में सबसे अच्‍छी बात है क‍ि ट‍िकट की रेट बहुत कम रखी गई है. तो पहले हम बात कर लेते हैं ट‍िकट रेट की. 

गणतंत्र दिवस परेड आप 100 रुपये और 20 रुपये प्रति टिकट में देख सकते हैं तो वहीं बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल को 20 रुपये प्रति टिकट में देख सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध है ज‍िसमें कोई भी अपने लिए टिकट बुक कर सकता है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखना चाहते हैं तो उसके ल‍िए 100 रुपये प्रति टिकट रेट रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

इस तरह करें ट‍िकट बुक 

अगर आप इस परेड को देखना चाहते हैं तो घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट‍िकट बुक कर सकते हैं. सबसे पहले https://aamantran.mod.gov.in/login लिंक पर जाएं. वहां वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद ‘Book your ticket here’ पर क्लिक करना होता है. अपने मोबाइल नंबर और कोड भरकर ओटीपी की मदद से बुकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

मोबाइल ऐप से भी बुक हो जाएगा ट‍िकट 

मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा है. ‘Aamantran’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करके क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हुए अपनी बुकिंग कंफर्म देख सकते हैं और जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं करना चाहते, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था भी है. 2 से 5 जनवरी के बीच सेना भवन के गेट नंबर-2, शास्त्री भवन के गेट नंबर-3, जंतर-मंतर के पास, प्रगति मैदान के गेट नंबर-1 और राजीव चौक के गेट नंबर-7 और 8 पर यह टिकट उपलब्ध होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बीटिंग रिट्रीट भी है जो 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसके लिए भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया एक जैसी ही है. अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए rashtraparv.mod.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर अपना समय और धन दोनों बचा सकते हैं.

 

republic-day-parade republic-day-parade-live-updates utility news in hindi Utility News utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News Latest Utility News latest utility news today Republic Day Parade Time republic day parade photo Republic Day parade ceremony What is the Speciality of Republic Day parade Republic Day parade timing Utility News Lates matlab ki baatutility news Utility News Headlines utility latest news Republic Day Parade Tickets utility hindi news Utilities Utilities news utility newss Republic Day Parade Guidelines Utilities news in Hindi shown in Republic Day parade Utilities news in hidni Republic Day Parade Live
      
Advertisment