Rashan Card Big Update : 1 दिसंबर के बाद रद्दी हो जाएगा राशन कार्ड, विभाग ने जारी किया ये बड़ा निर्देश!

क्या आपके पास राशन कार्ड है और क्या आप राशन कार्ड पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनाज का लाभ उठाते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. राशन कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. संबंधित विभाग की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है

author-image
Ravi Prashant
New Update
rashan card e-kyc

राशन कार्ड ई-केवाईसी

क्या आपके पास राशन कार्ड है और क्या आप राशन कार्ड पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनाज का लाभ उठाते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. राशन कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. संबंधित विभाग की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा, लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार ऐसा कोई कदम उठाने जा रही है. ऐसी स्थिति में आपका राशन कार्ड रद्द न हो जाए, इसलिए आपको क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. 

Advertisment

क्या सच में रद्दी हो जाएगा राशन कार्ड?

आपूर्ति विभाग की ओर से सख्त निर्देश जारी किये गये हैं कि अगर कोई भी राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा. यानी आपको हर हाल में अपने राशन कार्ड की eKYC करानी होगी. इसके लिए विभाग ने 1 दिसंबर 2024 की तारीख तय की है. अगर आपको नहीं पता है कि ई-केवाईसी कैसे होगा तो आपको हम इसी खबर में ये भी बता देते हैं. 

ये भी पढ़ें- मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस ट्रेन को मिलेगी मथुरा में ठहराव

क्या है ऑनलाइन प्रोसेस? 

देखिए इसके लिए सबसे पहले सभी मेंबर्स (जिन लोगों के नाम पर राशन कार्ड है) को सरकारी राशन की दुकान पर जाना होगा. 
इसके बाद आप राशन डीलर से मिलें और उनसे e-KYC करने को अनुरोध करें. 
फिर राशन डिलर आपकी ई-केवाईसी करेगा. 
इसमें सभी परिवार के सदस्यों का फिंगर प्रिंट पोस मशीन में लिए जाते हैं. 
इस प्रोसेस के बाद आपके राशन कार्ड का ई-केवाईसी हो जाएगा. 

यह भी ध्यान रखें कि राशन कार्ड ई-केवाईसी को लेकर धोखाधड़ी होती रहती है, ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई आपके साथ स्कैम न कर सके. कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जहां राशन कार्ड ई-केवाईसी के नाम पर लोगों के साथ स्कैम किया गया है, इसलिए आप ई-केवाईसी राशन डिलर के पास जाकर ही करवाएं. 

ये भी पढ़ें- लो भाई किसानों की लग गई लॉटरी, फसल बर्बाद होने पर सरकार देगी इतने पैसे!

ये भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए जरूरी खबर, सरकार हर महीने देगी 5000 रुपए

latest utility news today Latest Utility News utility rashan card matlab ki baatutility news Latest Utility fraud rashan card
      
Advertisment