मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन जाने वालों के लिए खुशखबरी, इस ट्रेन को मिलेगी मथुरा में ठहराव

Bhopal to Mathura Train: ट्रेन से मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन जाने वाले यात्रियों के लिए भोपाल एक्सप्रेस से मथुरा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकती है. वरिष्ठ डीसीएम ने बताया कि भोपाल से मथुरा-वृंदावन जाने वाली मांग को रेल मंत्रालय भेजा जा रहा है.

Bhopal to Mathura Train: ट्रेन से मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन जाने वाले यात्रियों के लिए भोपाल एक्सप्रेस से मथुरा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकती है. वरिष्ठ डीसीएम ने बताया कि भोपाल से मथुरा-वृंदावन जाने वाली मांग को रेल मंत्रालय भेजा जा रहा है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
े

Bhopal to Mathura Train

Bhopal to Mathura Train: भोपाल से मथुरा तक जानें वालों यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. अब भोपाल से रोजाना मथुरा-वृंदावन और गोवर्धन जाने वाले करीब 200 यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इसके लिए रेलवे शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को मथुरा में ठहराव देने की तैयारी कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने से यात्रियों के लिए भोपाल एक्सप्रेस से मथुरा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकती है. वरिष्ठ डीसीएम ने बताया कि भोपाल से मथुरा-वृंदावन जाने वाली मांग को रेल मंत्रालय भेजा जा रहा है.

आगरा कैंट उतरते थे श्रद्धालु

Advertisment

अभी तक हर रोज भोपाल एक्सप्रेस से मथुरा जाने वाले यात्रियों को आगरा कैंट या दिल्ली उतरना पड़ता था. नवंबर में भोपाल को लखनऊ के लिए 8 कोच की सीटिंग और पाटलिपुत्र के लिए 20 कोच की स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस भी मिलने जा रही है.

सिकंदराबाद- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन छठ पर्व पर यात्रियों की काफी भीड़ को देखते हुए सिकंदराबाद और गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन (07175-07176) चला रहा है. इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से सिकंदराबाद और गोरखपुर के लिए यात्रा करने वालों को काफी असानी होगी. सिकंदराबाद-गोरखपुर-सिकंदराबाद (07175-07176 स्पेशल ट्रेन (सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन) सिकंदराबाद से 29 अक्टूबर, 05 और 12 नवंबर 2024 मतलब हर मंगलवार को तीन ट्रिप एवं गोरखपुर से 31 अक्टूबर, 07 और 14 नवंबर 2024 यानी हर गुरुवार को चलेगी.

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन

इस त्योहार के सीजन में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन  9 नवंबर से हर शनिवार को रानी कमलापति से रीवा तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रेलवे ने इसके लिए खास तैयारी किया है. इसके साथ ही दानापुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए एक स्पेशल ट्रेन (दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन) भी चल रही है. अगर आप भी इस त्योहारों के दौरान यात्रा पर जा रहे हैं तो अपना रेलवे प्लान चेक कर सकते हैं.

ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Special Train diwali special train
Advertisment