1 जनवरी 2026 से बेकार हो जाएंगे ये PAN कार्ड, चेक कर लें अपने कार्ड का स्टेटस

PAN Card Status: आप भी PAN कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके के लिए काम हो सकती है. क्योंकि 1 जनवरी 2026 यानी नए साल से कुछ पैन कार्ड बेकार होने वाले हैं.

PAN Card Status: आप भी PAN कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके के लिए काम हो सकती है. क्योंकि 1 जनवरी 2026 यानी नए साल से कुछ पैन कार्ड बेकार होने वाले हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PAN Aadhar Link Date

PAN Card Status: आप भी PAN कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके के लिए काम हो सकती है. क्योंकि 1 जनवरी 2026 यानी नए साल से कुछ पैन कार्ड बेकार होने वाले हैं. जी हां  जिन लोगों ने 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार इनरोलमेंट आईडी के आधार पर पैन कार्ड बनवाया था, उनके लिए अब पैन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है.  केंद्र सरकार ने इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है. यदि तय समय तक पैन और आधार लिंक नहीं होते हैं, तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है.  निष्क्रिय पैन का मतलब है कि आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे, रिफंड अटक सकता है और बैंकिंग व अन्य वित्तीय लेन-देन में भी परेशानी आ सकती है.

Advertisment

घर बैठे ऐसे करें PAN-आधार लिंक स्टेटस चेक

अगर आपको यह नहीं पता कि आपका पैन आधार से जुड़ा है या नहीं, तो इसके लिए किसी दफ्तर जाने या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल की मदद से आप घर बैठे ही आसानी से लिंकिंग स्टेटस जान सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए लॉग-इन करना भी जरूरी नहीं है.

बिना लॉग-इन किए स्टेटस जानने का तरीका

- सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in
 पर जाएं.

- होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘Quick Links’ सेक्शन में ‘Link Aadhaar Status’ विकल्प पर क्लिक करें.

- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना 10 अंकों का पैन नंबर और 12 अंकों का आधार नंबर भरना होगा.
सभी विवरण सही-सही भरने के बाद ‘View Link Aadhaar Status’ बटन पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर दिखेंगे ये मैसेज

सफल वैलिडेशन के बाद स्क्रीन पर अलग-अलग संदेश दिखाई दे सकते हैं. अगर आपका पैन पहले से आधार से लिंक है, तो मैसेज आएगा कि 'आपका PAN पहले से दिए गए आधार से लिंक है.' यदि आपने हाल ही में लिंक करने का अनुरोध किया है और प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, तो लिखा आएगा कि 'आपका आधार-पैन लिंकिंग अनुरोध UIDAI को वैलिडेशन के लिए भेज दिया गया है.' अगर लिंकिंग नहीं हुई है, तो आपको ‘Link Aadhaar’ विकल्प के जरिए दोबारा आवेदन करना होगा.

रजिस्टर्ड यूजर्स ऐसे देखें स्टेटस

अगर आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉग-इन करने के बाद अपने डैशबोर्ड से भी स्टेटस देख सकते हैं. साइन-इन करने के बाद डैशबोर्ड पर ‘Link Aadhaar Status’ का विकल्प मिलेगा.
इसके अलावा ‘My Profile’ सेक्शन में जाकर भी आधार लिंकिंग की स्थिति जांची जा सकती है. अगर लिंक पूरा हो चुका है, तो आधार नंबर के कुछ अंक दिखाई देंगे, अन्यथा लिंक करने का विकल्प दिखेगा.

समय रहते करें जरूरी काम

पैन को निष्क्रिय होने से बचाने और भविष्य की दिक्कतों से दूर रहने के लिए बेहतर है कि समय रहते पैन-आधार लिंकिंग की स्थिति जरूर जांच लें और जरूरत हो तो तुरंत लिंक करा लें.

यह भी पढ़ें - Ration Card: अगर नहीं किया ये काम तो इन लोगों का 1 जनवरी से बंद हो जाएगा मुफ्त राशन, ये है आखिरी डेट

utility
Advertisment