आपके आधार कार्ड पर क‍ितनी स‍िम, चुटकी बजाते ही जानें और...

स‍िम के गड़बड़झाले से न‍िपटने के ल‍िए भारत सरकार ने एक ऐसी व्‍यवस्‍था बना दी है क‍ि आप चुटकी बजाते ही यह जान जाएंगे क‍ि आपके आधार कार्ड पर क‍ितनी स‍िम जारी हैं. अगर कोई स‍िम आपकी नहीं है तो आप उसे ब्‍लॉक भी करा सकते हैं.

स‍िम के गड़बड़झाले से न‍िपटने के ल‍िए भारत सरकार ने एक ऐसी व्‍यवस्‍था बना दी है क‍ि आप चुटकी बजाते ही यह जान जाएंगे क‍ि आपके आधार कार्ड पर क‍ितनी स‍िम जारी हैं. अगर कोई स‍िम आपकी नहीं है तो आप उसे ब्‍लॉक भी करा सकते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
sim card

आपके आधार कार्ड पर क‍ितनी जारी हो चुकी हैं स‍िम, चुटकी बजाते ही जानें और... Photograph: (Social Media )

जब से मोबाइल स्‍मार्टफोन में बदले हैं, तब से हमारे जीवन में बड़ा पर‍िवर्तन आ गया है. इस वजह से हमारे कई काम आसान हो गए हैं जैसे बैंक‍िंग, एजुकेशन, ब‍िजनेस या फ‍िर अन्‍य जरूरी काम. अब स्‍मार्टफोन तो स‍िम से काम करता है और उसे खरीदने के ल‍िए आपको दुकान पर जाना होता है या फ‍िर फुटपाथ पर स‍िम बेचने वालों से संपर्क करना होता है.

Advertisment

स‍िम खरीदने के ल‍िए हमें आधार कार्ड दुकानदार को देना होता है. उसके बाद दुकानदार आपकी बायोमीट्रिक डिटेल्स लेता है और फ‍िर उस आधार कार्ड पर स‍िम कार्ड एक्‍ट‍िवेट कर देता है. अब अगर कोई और भी वहां आता है और उसे स‍िम चाह‍िए होती है तो वह फुटपाथ के दुकानदार से अपनी आईडी के ब‍िना स‍िम खरीदता है तो दुकानदार आपकी बायोमीट्रिक डिटेल्स के आधार पर क‍िसी और को भी स‍िम जारी कर देता है और आपको पता भी नहीं चलता. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today का विंटर ऑफर! दबंग शीतलहर को रखेंगे काबू में Warm Blankets For Winter, आ रहे 68% डिस्काउंट पर

आपके आधार कार्ड पर क‍ितनी स‍िम?

इस गड़बड़झाले से न‍िपटने के ल‍िए भारत सरकार ने एक ऐसी व्‍यवस्‍था बना दी है क‍ि आप चुटकी बजाते ही यह जान जाएंगे क‍ि आपके आधार कार्ड पर क‍ितनी स‍िम जारी हैं. अगर कोई स‍िम आपकी नहीं है तो आप उसे ब्‍लॉक भी करा सकते हैं.

इस तरह पता करें अपनी स‍िम के बारे में 

तो इसके ल‍िए सबसे पहले आपको वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर विजिट करना होगा. वेबसाइट खोलने के बाद आपको एक डैशबोर्ड द‍िखेगा ज‍िसमें अपना मोबाइल नंबर और कैप्‍चा कोड दर्ज करना होता है. कैप्‍चा दर्ज करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को दर्ज करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा ज‍िसपर आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी नंबर द‍िखाई देंगे. यद‍ि आपके पास इनमें से कोई नंबर नहीं है तो आप उसे ब्‍लॉक करवा सकते हैं क्‍योंक‍ि इस नंबर से यद‍ि कोई क्राइम होता है तो पुल‍िस सबसे पहले आधार नंबर के बेस पर आपके ही घर पर आएगी.

यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News trending utility news Latest Utility News Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
Advertisment