रातों-रात इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए करें बस ये काम

How to become famous on Instagram overnight: सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम भी है. जहां बड़ी संख्या में लोग रील्स बनाते हैं. इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए यूजर्स अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
How to be famous on Instagram fast

How to become famous on Instagram overnight

How to be famous on Instagram fast: सोशल मीडिया आज हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है. ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके पास स्मार्ट फोन हो और वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करता हो. आजकल लोग अलग-अलग फील्ड में अपना टैलेंट दिखाकर फेमस तो हो ही रहे हैं, इसके साथ ही जमकर पैसे भी कमा रहे हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम भी है. जहां बड़ी संख्या में लोग रील्स बनाते हैं. इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए यूजर्स अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं. वो अपनी डेली लाइफ तक ब्लॉग और रील्स के जरिए लोगों के साथ शेयर करते हैं. कई लोग रील्स तो काफी मेहनत से बनाते हैं लेकिन इसके बाद भी वो फेमस नहीं हो पाते हैं. उनकी रील्स ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाती है या फिर उन्हें ज्यादा व्यू नहीं मिल पाते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसा क्या करें कि आप रातों-रात इंस्टाग्राम पर हो फेमस (How to become famous on Instagram overnight) हो पाएं. 

Advertisment

अकाउंट को प्राइवेट न बनाएं 

अगर आप रातों-रात इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अकाउंट को प्राइवेट से हटा कर पब्लिक करें. इस एप में एक ऑप्शन होता है, जिससे आपका इंस्टा अकाउंट प्राइवेट हो जाता है. लोग आपकी तस्वीरें यानी आपकी पोस्ट नहीं देख पाते. इसकी वजह से लोग आपको फॉलो भी नहीं करते हैं. 

अपने बायो को बनाएं इंटरेस्टिंग

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए अपने अकाउंट के बायो को इंटरेस्टिंग बनाएं. इसके लिए कुछ ऐसा लिखें जो देखने वालों को बेहद खास लगे और वो एक बार में ही आपके दीवाने हो जाएं. 

अकाउंट में करें ये जरूरी सेटिंग 

अपने अकाउंट को फेमस करने के लिए अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट्स से जरूर जोड़ें. इसके लिए आप अपनी इंस्टा पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. इससे उसकी रीच बढ़ेगी. 

अपने पेज का इनवाइट भेजें

इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए शुरुआती दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलो करें. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पेज का इनवाइट भेजें.

सेलेब्स को फॉलो करना न भूलें 

जल्दी फेमस होने के लिए आप चर्चित लोगों को उनके इंस्टा पर फॉलो जरूर करें. इसके साथ ही उनकी पोस्ट पर कुछ अलग सा कॉमेंट करने की कोशिश करें.

इंस्टा स्टोरीज को करें अपडेट

इंस्टा स्टोरीज को अपडेट करते रहें. इसके लिए आप तरह-तरह के स्पेशल इफेक्टस की हेल्प ले सकते हैं. इससे लोगों का आपकी फीड में इंटरेस्ट बढ़ेगा.

सही हैशटैग चुनें

फेमस होने के लिए पोस्ट में सही हैशटैग का चुनाव करना काफी जरूरी होता है. इसलिए जब भी आप कोई फोटो पोस्ट कर रहे हैं तो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग हैशटैग चेक कर लें. उन्हें इस्तेमाल जरूर करें.  

लाइब्रेरी बनाते समय इस बात का रखें ध्यान 

फेमस होने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी. इसके लिए आप हमेशा लाइब्रेरी बनाते ट्रैंडी गानों का इस्तेमाल करें. साथ ही इन गानों की लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षित रखें और बाद में इनका इस्तेमाल करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में शादी के लिए सबसे कम दाम पर इन जगहों से करें बढ़िया शॉपिंग

How to become famous on Instagram overnight How to be famous on Instagram fast इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे होते हैं How to be famous on Instagram reels How to be famous on instagram followers
      
Advertisment