दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

दिल्ली-NCR में शादी के लिए सबसे कम दाम पर इन जगहों से करें बढ़िया शॉपिंग

Markets for Wedding Shopping in Delhi NCR: अगर आप भी कम खर्च में शादी के लिए शॉपिंग करने का सोच रही हैं तो दिल्ली आपके लिए बेस्ट रहेगी. यहां आपको शादी के लिए सबसे कपड़े मिल जाएंगे.

Markets for Wedding Shopping in Delhi NCR: अगर आप भी कम खर्च में शादी के लिए शॉपिंग करने का सोच रही हैं तो दिल्ली आपके लिए बेस्ट रहेगी. यहां आपको शादी के लिए सबसे कपड़े मिल जाएंगे.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Markets for Wedding Shopping in Delhi NCR

Markets for Wedding Shopping in Delhi NCR

Markets for Wedding Shopping in Delhi NCR: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में होने वाले दुल्हा-दुल्हन से लेकर हर कोई शॉपिंग में जुटा हुआ है. यूं तो दिल्ली इतिहास के साथ-साथ व्यापार, खानपान और घूमने-फिरने के लिए बहुत फेमस है. वहीं अगर शॉपिंग की बात करें तो यहां एक से बढ़कर एक बाजार हैं. अगर आप भी कम खर्च में शादी के लिए शॉपिंग करने का सोच रही हैं तो दिल्ली आपके लिए बेस्ट रहेगी. यहां आपको शादी के लिए सबसे कपड़े मिल जाएंगे. मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. यहां आपको ट्रेंडी और सस्ते शादियों के कपड़े मिल जाएंगे. आइए जानते हैं दिल्ली में कहां से करें शादी के लिए शॉपिंग (Which market is best for wedding shopping in Delhi). 

Advertisment

चांदनी चौक

शादी की शॉपिंग के लिए आप चांदनी चौक जा सकते हैं. यहां जाए बिना तो दिल्‍ली में शादी की शॉपिंग पूरी हो ही नहीं सकती है. ये बाजार पूरे देश में मशहूर है. यह दिल्ली का सबसे पुराना बाजार माना जाता है. यहां आप दुल्हन के कपड़े और ज्वेलरी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको यहां ब्राइडल लहंगे, साड़ियां और हर पैटर्न के कपड़े मिल जाएंगे.  

लाजपत नगर  

कम खर्च में अगर आप शादी की शॉपिंग निपटाना चाहते हैं तो लाजपत नगर जा सकते हैं. सुबह का समय यहां शॉपिंग के लिए बेस्ट रहेगा. यहां आपको कुछ स्टोर पर थोक में कपड़े भी मिल जाएंगे. गिफ्ट में देने के लिए आप यहां से कपड़े खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने पसंदीदा डिजाइन के मुताबिक भी कपड़ा खरीदकर उससे आउटफिट तैयार करवा सकते हैं.

सदर बाजार 

दिल्ली में शॉपिंग करने के लिए सदर बाजार भी बेस्ट ऑप्शन है. यह दिल्ली का होलसेल बाजार है. शादी के लिए आपको यहां वैराइटी मिल जाएगी. यह बाजार रविवार को बंद रहता है. इसलिए यहां जाने से पहले दिन जरूर याद रखें. शादी के लिए आप यहां से ज्वैलरी खरीद सकते हैं. 

राजौरी गार्डन

महंगे डिजाइनर लहंगे और साड़ी कम कीमत में खरीदने के लिए आप राजौरी गार्डन जा सकते हैं. यहां आप चाहें तो पसंदीदा एक्ट्रेस जैसा लहंगा किराये पर ले सकती हैं. कॉस्मेटिक स्‍टोर्स भी हैं. इसके अलावा आप ज्वेलरी भी यहां से खरीद सकती हैं. 

हौज खास  

मैन्स वियर की खरीदारी के लिए सस्‍ते से सस्ते कपड़े आपको हौज खास में आसानी से मिल जाएंगी.साउथ दिल्ली की ये हौज खास मार्केट डिजाइनर ड्रेस की खरीदारी के लिए फेमस है. आपको यहां वेस्टर्न वियर भी मिल जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शादी से पहले 7 दिन वजन घटाने का अचूक उपाय, 5 तरह के डिटॉक्स वॉटर से गारंटी से होगा वेट लॉस

Markets for Wedding Shopping in Delhi NCR Which market is best for wedding shopping in Delhi Which place is best for wedding shopping in India best cheapest market for wedding shopping Bridal shopping in Delhi wholesale clothes market for wedding wholesale clothes market delhi
      
Advertisment