अब क्या होगा: भारत में तेजी से फैल रहा चीन का नया वायरस! क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?

HMPV virus in India : चीन में भारी तबाही मच रहे HMPV virus के केस अब भारत में सामने आ चुके हैं, जिसने सरकार और डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
HMPV virus in India

HMPV virus in India Photograph: (HMPV virus in India)

HMPV virus in India: कोरोना के बाद दुनिया पर एक बार फिर एक वायरस का खतरा मंडरा रहा है. 5 साल पहले चीन से निकले कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचाई थी. इस वायरस की जद में दुनिया के कई देश आए लाखों लोगों की जान गई. कई देशों की अर्थव्यवस्था ठप हो गई. अब साल 2025 शुरू हो गया है और दुनिया पर फिर एक वायरस का खतरा मंडराता दिख रहा है. खास बात यह है कि यह वायरस भी चीन से ही निकला है. चीन में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस यानी एचएमपीवी वायरस की वजह से वायरल बुखार और सांस लेने से जुड़े संक्रमण के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि ये वायरस अब चीन से बाहर भी फैलने लगा है. इस वायरस से संक्रमण के मामले अब मलेशिया और हांगकांग में भी सामने आए हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- डबल धमाका! राशन कार्ड धारकों को अब केवल 450 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडेर! 68 लाख परिवारों की हुई चांदी

भारत में भी इस वायरस के तीन केस

भारत में भी इस वायरस के तीन केस सामने आ चुके हैं. इस रहस्यमयी बीमारी के भारत में दस्तक देने से क्या यह माना जाए कि खतरे की घंटी बच चुकी है. सोमवार 6 जनवरी को भारत के दो राज्यों कर्नाटक और गुजरात में तीन मामले सामने आए. इसकी संक्रमण रफ्तार लक्षण और इफेक्ट कोरोना से काफी मेल खाते हैं. पहले आपको इस वायरस के बारे में बताते हैं. एचएमपीवी वायरस एक रेस्पिरेटरी वायरस है यानी फेफड़ों से जुड़ा वायरस, जिसमें सांस संबंधी दिक्कतें होती हैं. यह वायरस फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है. इसमें रोगी को सर्दी जुकाम और खांसी की दिक्कत होती है. फिर तीन से चार दिन में यह बीमारी फेफड़ों को बुरी तरह जकड़ लेती है और रोगी का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है.

यह खबर भी पढ़ें-  अब मौज से कटेगी जिंदगी! नए साल में इन महिलाओं के खाते में आएंगे 3 से 5 हजार रुपए!

बुजुर्गों और छोटे बच्चों में फैल रहा वायरस

अब तक के आए ज्ञात केसों से पता चला है कि यह बुजुर्गों और छोटे बच्चों में फैल रहा है. जवान लोग फिलहाल इससे बचे हैं. हालांकि बीमार लोगों में यह तेजी से प्रभाव डाल रहा है. जानकारों का कहना है कि यह कोई नया वायरस नहीं है. यह एक तरह का श्वसन संबंधी रोग यानी रेस्पिरेटरी डिजीज है, जिसके मामले में सर्दियों में अपने आप ही बढ़ोतरी हो जाती है. भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को नियमित निगरानी के दौरान कर्नाटक में एचएम पीवी के दो मामलों की पुष्टि की. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी दो महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है. चिंताओं के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और यह भारत सहित दुनिया भर के कई सालों से प्रचलन में है.

HMPV Virus hmpv virus prevention tips hmpv virus symptoms in kids China HMPV Virus China HMPV Virus News in hindi China HMPV Virus News HMPV Virus in hindi HMPV Virus vaccine Delhi AIIMS big statement regarding HMPV Virus HMPV Virus In INDIA
      
Advertisment