डबल धमाका! राशन कार्ड धारकों को अब केवल 450 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडेर! 68 लाख परिवारों की हुई चांदी

Gas Cylinder Price:  सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है, अब ऐसे लोगों को केवल 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा, सरकार के ऐलान से खुशी का माहौल है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Gas Cylinder Price

Gas Cylinder Price Photograph: (Gas Cylinder Price)

Gas Cylinder Price: रसोई गैस एक आम आदमी से जुड़ा मुद्दा है. क्योंकि हर रसोई में खाना LPG के माध्यम से ही बनता है, इसलिए घेरलू गैस सिलेंडर के बढ़ते और घटते दाम सबकों को प्रभावित करते हैं. यही वजह है कि गैस के दाम सरकारों और राजनीतिक दलों के लिए भी हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है.  यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारों उज्ज्वला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए गैस की काफी रियायती दरों में उपलब्ध कराने का प्रयास करती हैं. 

Advertisment

राशनकार्ड धारकों को केवल 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर प्रदान किया जाएगा

इस क्रम में राजस्थान सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए शानदार योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य में अब सभी राशनकार्ड धारकों को केवल 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर प्रदान किया जाएगा. इस योजना के पीछे सरकार का मकसद उन परिवारों को सीधी राहत पहुंचाना है, जो मार्केट में एलपीजी सिलेंडर के चढ़ते दामों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इसके साथ ही सस्ती दरों पर गैस मिलने से गरीब परिवारों को रसोई खर्च से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. खास बात यह है कि राजस्थान सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना केवल उज्ज्वल योजना के लाभार्थियों तक ही सीमित नहीं है. राज्य सरकार ने इसकों सभी राशन कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध करा दिया है, जिसकी वजह से इसका फायदा अब ज्यादा से ज्यादा परिवार उठा सकेंगे. 

योजना का लाभ राज्य के करीब 68 लाख लोगों को मिलेगा

एक मीडिया रिपोरप्ट के अनुसार राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के करीब 68 लाख लोगों को मिलेगा. इससे पहले भी राज्य में लगभग 37 लाख लोग बीपीएम और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे थे. लेकिन अब इस योजना का लाभ 68 लाख लोगों तक पहुंच सकेगा. राज्य सरकार की इस पहल से लोगों में भारी खुशी का माहौल है. 

Today LPG Gas Cylinder Price latest utility news today gas cylinder price Lpg Gas Cylinder Price utility Utility News Lates utility news News Utility News Latest News Latest Utility Latest Utility News LPG Gas Cylinder Price Today utility newss Gas cylinder prices utility news in hindi
      
Advertisment