Haryana Ayushman Chirayu Yojana: 3 लाख आय वाले परिवारों की हुई मौज, सैनी सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा

Haryana Ayushman Chirayu Yojana: हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. हरियाणा वासियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Haryana Ayushman Chirayu Yojan

Haryana Ayushman Chirayu Yojan Photograph: (गूगल)

Haryana Ayushman Chirayu Yojana: हरियाणा की नायब सैनी सरकार लगातार प्रदेशवासियों को सौगात देते नजर आ रही है. एक बार फिर से सैनी की सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए अहम कदम उठाया है. जिसके तहत लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा ताकि इलाज के अभाव में किसी की जान ना चली जाए.

Advertisment

नायब सरकार की बड़ी घोषणा

हालांकि, इस योजना का लाभ उसी को मिलेगा जिस परिवार की सालाना आय 3 लाख या उससे कम है. 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज का लाभ उठाने के लिए परिवार को 1500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस योजना का लाभ प्रदेश में अब तक 8 लाख परिवार उठा चुके हैं. 

1500 रुपये करने पड़ेंगे खर्च

आयुष्मान योजना कार्ड के तहत लोगों को 1500 तरह की बीमारियों का उपचार मिल जाएगा. इसका लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं. जैसे ही आवेदनकर्ता का फॉर्म अप्रूव हो जाएगा. वह 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Inter-caste marriage Scheme: शादी करने पर सरकार दे रही है 2.5 लाख, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

सरकार ने यह कदम जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उठाया है. इसके जरिए गरीब परिवारों को आर्थिक मदद मिल पाएगी. जिसके पास भी आयुष्मान कार्ड है, उन्हें अस्पताल में 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. राज्य सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना ना पड़ें. इस योजना के तहत पोर्टल 15 अगस्त से ही खोला जा चुका है. अब तक लाखों लोग इसका लाभ भी उठा चुके हैं. 

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज-

1. आवेदनकर्ता के पास राशन कार्ड होना चाहिए.
2. आधार कार्ड होना चाहिए.
3. सीएम पात्रता पत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो.
5. मोबाइल नंबर

कैसे करें योजना के लिए अप्लाई-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता मुख्य रूप से हरियाणा का ही निवासी हो. इसके लिए आवेदनकर्ता इसके ऑनलाइन पोर्टल पर भी जाकर फॉर्म भर सकते हैं या फिर सीएससी सेंटर या अटल सेवा केंद्र पर जाकर आयुष्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

Haryana News In Hindi Utilities news in Hindi Haryana Ayushman Chirayu Yojana Utilities news Haryana news Update latest news in Hindi Haryana News utility news in hindi
      
Advertisment