Good News: अब MP के बुजुर्गों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कर दिया पांच लाख की सुविधा का इंतजाम, खुशी का माहौल

जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा. योजना के तहत पात्र बुजुर्गों को पांच लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
ayushman-bharat

जिसमें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा. योजना के तहत पात्र बुजुर्गों को पांच लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विगत मंगलवार को योजना की शुभारंभ किया गया है. जिससे राज्य के लाखों बुजुर्ग लाभांवित होंगे. इस कवरेज का उद्देश्य बुजुर्गों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना किए बिना आवश्यक चिकित्सा उपचार तक पहुंच प्राप्त कराना है..

Advertisment

यह भी पढ़ें : Pension New Update: सुबह-सुबह आई बुरी खबर, 1 नवंबर से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन! सरकार ने अपडेट किया जारी

राज्य के 24 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

एमपी आयुष्मान भारत निर्माण के सीईओ योगेश तुकाराम भरसट के मुताबिक, '' इस पहल से लगभग 34 लाख व्यक्तियों और अनुमानित 24 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुजुर्ग नागरिकों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया,, ताकि जरूरतमंद को बिना एक भी रुपया खर्च किये समय पर उपचार मिल सके. आपको बता दें कि कई बार गरीब पैसे की तंगी के चलते अपना गंभीर बीमारी का भी इलाज नहीं करा पाता है. साथ ही बीमारी से तड़पते हुए दम तोड़ देता है. इन्हीं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है. 

अपनी पसंद से चुने योजना

आपको बता दें कि जो वरिष्ठ नागरिक पहले से किसी बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना या आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि. ऐसे लोगों को अपनी पसंद की योजना में बने रहने का अधिकार है. यानि किसी एक को रखकर अन्य योजनाओं से स्विच किया जा सकता है.  यह विस्तार मध्य प्रदेश में बुजुर्ग आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने और चिकित्सा उपचार से जुड़े वित्तीय बोझ को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सरकार की घोषणा से लोगों में खुशी का माहौल है.. 

 

PM modi Latest Utility News Latest Utility
      
Advertisment