अमेरिका में होगा ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रीमियर, विवेक रंजन बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ का विरोध है फिल्म'
भगवान शिव का यह मंदिर है रहस्यों से भरा हुआ, जहां पत्थरों से आती है डमरू की आवाज
मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए नवीन पटनायक, 22 जून को हुई थी सर्जरी
Delhi Premier League 2025 में 'कोहली' और 'सहवाग की हुई एंट्री', ऑक्शन में मिले इतने पैसे
पंजाब : अबोहर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर कारोबारी की हत्‍या
Vaibhav Suryavanshi: 3 छक्के, 2 चौके, 42 गेंदों पर इतने रन बनाकर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी, अलग अंदाज में खेलते दिखे
जेंडर चेंज ऑपरेशन कराने के कितने दिन बाद हो सकते हैं पार्टनर संग इंटिमेट, बॉबी डार्लिंग ने बताई सारी डिटेल्स
एनसीआरटीसी के प्रीमियम कोच यात्रियों को गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर मिल रही है मुफ्त पानी की बोतल
सपा नेता रईस शेख का निशिकांत दुबे पर आरोप, 'मराठी भाषा विवाद को बना रहे चुनावी मुद्दा'

Good News: लो...जी हरियाणा वालों की हुई चांदी, इस योजना के तहत मिलेगा 88,000 रुपए का बीमा कवर, जश्न का माहौल

Good News: अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं साथ ही खेती किसानी करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि यहां राज्य सरकार पशुपालकों को 88 हजार रुपए का बीमा कवर देती है. जिसमें निवेशक को सिर्फ 100 रुपए का निवेश करना होता है. आइये जानते हैं क्या है योजना..

Good News: अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं साथ ही खेती किसानी करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि यहां राज्य सरकार पशुपालकों को 88 हजार रुपए का बीमा कवर देती है. जिसमें निवेशक को सिर्फ 100 रुपए का निवेश करना होता है. आइये जानते हैं क्या है योजना..

author-image
Sunder Singh
New Update
hariyana beema yojna

hariyana beema yojna Photograph: (GOOGALE)

Good News:  हरियाणा राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि यहां किसानों के लिए शानदार योजना चलाई जाती है. जिसमें पात्र किसानों  को 88,000 रुपए का बीमा कवर दिया जाता है. हालांकि हरियाणा में योजना पुरानी चलाई जाती है. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. आपको बता दें कि इस योजना का नाम हरियाणा पशुधन योजना है. आपको बता दें कि इसमें सिर्फ गाय, भैंस, बैल, ऊंट ही नहीं, बल्कि भेड़, बकरी तथा सूअर को कवर किया जाता है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को 25 रुपए से 100 रुपए तक प्रीमियम भरना होता है. खास बात ये है कि अनुसूचित जाति के लोग इसका बिना प्रिमियम भरे भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Budget 2025 देश के करोडों किसानों के लिए है खास, KCC को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा, जानें क्या हैं उम्मीदें

क्या है उद्देश्य 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पशुधन बीमा योजना (Haryana Pashudhan Bima Yojana) शुरू करने के पीछे हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य पशुओं की मृत्यु होने पर पशु पालकों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाना है. इसीलिए हरियाणा सरकार चाहती है कि जो गरीब व्यक्ति पशुओं की आमदनी पर निर्भर करता हैं वह उन पशुओं का बीमा करवाए. जिससे वे पशुपालन को जारी रख सकें और उन्हें कोई नुकसान ना हो.  योजना के तहत भैंस के लिए 88000 रुपये, गाय के लिए 80000 रुपये, घोड़े के लिए 40000 रुपये, भेड़ के लिए 5000 रुपये, बकरी के लिए 5000 रुपये, सूअर के लिए 5000 रुपये का मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है. 


पशुधन योजना के फायदे

गाय, भैंस, बैल, ऊंट के लिए तीन साल की अवधि के लिए 100 रु बीमा का लाभ होगा.

भेड़, बकरी और सुअर के लिए तीन साल की अवधि के लिए 25 रु का बीमा कवर का लाभ मिलेगा.

बीमा कंपनिया पशु की मृत्यु होने पर मुआवजा प्रदान करेगी.

यह योजना अनुसूचित जातियों के मवेशियों के प्रजनकों के लिए मुफ्त होगी.

यह योजना पशु पालकों की आर्थिक स्थिति में एक अच्छा सुधार लाएगी.

utility Latest Utility News Good news Latest Utility
      
Advertisment