/newsnation/media/media_files/2025/01/11/S4WTwV6qu9zBvkE0hVuW.jpeg)
hariyana beema yojna Photograph: (GOOGALE)
Good News: हरियाणा राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि यहां किसानों के लिए शानदार योजना चलाई जाती है. जिसमें पात्र किसानों को 88,000 रुपए का बीमा कवर दिया जाता है. हालांकि हरियाणा में योजना पुरानी चलाई जाती है. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. आपको बता दें कि इस योजना का नाम हरियाणा पशुधन योजना है. आपको बता दें कि इसमें सिर्फ गाय, भैंस, बैल, ऊंट ही नहीं, बल्कि भेड़, बकरी तथा सूअर को कवर किया जाता है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को 25 रुपए से 100 रुपए तक प्रीमियम भरना होता है. खास बात ये है कि अनुसूचित जाति के लोग इसका बिना प्रिमियम भरे भी फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Budget 2025 देश के करोडों किसानों के लिए है खास, KCC को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा, जानें क्या हैं उम्मीदें
क्या है उद्देश्य
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पशुधन बीमा योजना (Haryana Pashudhan Bima Yojana) शुरू करने के पीछे हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य पशुओं की मृत्यु होने पर पशु पालकों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाना है. इसीलिए हरियाणा सरकार चाहती है कि जो गरीब व्यक्ति पशुओं की आमदनी पर निर्भर करता हैं वह उन पशुओं का बीमा करवाए. जिससे वे पशुपालन को जारी रख सकें और उन्हें कोई नुकसान ना हो. योजना के तहत भैंस के लिए 88000 रुपये, गाय के लिए 80000 रुपये, घोड़े के लिए 40000 रुपये, भेड़ के लिए 5000 रुपये, बकरी के लिए 5000 रुपये, सूअर के लिए 5000 रुपये का मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है.
पशुधन योजना के फायदे
गाय, भैंस, बैल, ऊंट के लिए तीन साल की अवधि के लिए 100 रु बीमा का लाभ होगा.
भेड़, बकरी और सुअर के लिए तीन साल की अवधि के लिए 25 रु का बीमा कवर का लाभ मिलेगा.
बीमा कंपनिया पशु की मृत्यु होने पर मुआवजा प्रदान करेगी.
यह योजना अनुसूचित जातियों के मवेशियों के प्रजनकों के लिए मुफ्त होगी.
यह योजना पशु पालकों की आर्थिक स्थिति में एक अच्छा सुधार लाएगी.