Budget 2025 देश के करोडों किसानों के लिए है खास, KCC को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा, जानें क्या हैं उम्मीदें

Budget 2025: जनवरी माह लगभग आधा जाने को है, यानि बजट 2025 का आगाज हो चुका है. वित्त मंत्रालय व संबंधित अधिकारी बजट बनाने में व्यस्त है. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है,

Budget 2025: जनवरी माह लगभग आधा जाने को है, यानि बजट 2025 का आगाज हो चुका है. वित्त मंत्रालय व संबंधित अधिकारी बजट बनाने में व्यस्त है. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है,

author-image
Sunder Singh
New Update
KCC

Budget 2025: जनवरी माह लगभग आधा जाने को है, यानि बजट 2025 का आगाज हो चुका है. वित्त मंत्रालय व संबंधित अधिकारी बजट बनाने में व्यस्त है. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि बजट 2025 में देश के करोड़ों किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है.  जी हां मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाई जा सकती है. वर्तमान में केसीसी की लिमिट 3 लाख रुपए है. जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC: सस्ते में करें केरल की सैर, तमाम सुविधाओं का मिलेगा लाभ, लॅान्च हुआ शानदार टूर पैकेज

1 फरवरी को पेश होगा बजट

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि केसीसी की उधारी सीमा काफी दिनों से नहीं बढ़ाई गई है. किसान और कृषि संगठन सरकार से ऋण सीमा को बढाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. अगर कर्ज सीमा को 3 लाख रुपये से बढाकर पांच लाख किया जाता है तो किसानों को काफी फायदा हो जाएगा. क्योंकि केसीसी किसानों के लिए संजीवनी से कम नहीं है. जब उन्हें पैसे की जरूरत होती है. उसी वक्त केसीसी से पैसा निकालकर किसान अपना काम निपटा लेते हैं.. 

आय में सुधार होने की संभावनाएं 
 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी दिनों से किसानों को केसीसी के माध्यम से मिलने वाली उधारी की सीमा काफी सालों से नहीं बढाई गई है. नाबार्ड के चेयरमैन शाजी केवी ने बताया कि "KCC का उद्देश्य न केवल बड़े किसानों, बल्कि छोटे जोत वाले किसानों और पशुपालन व मत्स्यपालन जैसी गतिविधियों में लगे लोगों को भी वित्तीय मदद देना है. नाबार्ड राज्य सरकारों को मत्स्यपालकों का पंजीकरण बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि उन्हें भी सस्ती दरों पर कर्ज मिल सके,,. इसलिए बजट 2025 में संभावनाएं हैं कि किसानों को मिलने वाली उधारी की सीमा बढाई जाने की घोषणा होने की प्रबल संभावनाएं हैं.. 

KCC kcc loan amount utility hindi news Latest Utility budget 2025 Union Budget 2025
      
Advertisment