Good News: सरकार ने व्यापारियों के लिए कर दिया खास इंतजाम, अकाउंट में क्रेडिट होंगे इतने रुपए! जश्न का माहौल

Good News: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सरकार गांव गली के व्यापारियों के लिए स्कीम लेकर आई है. जिसके तहत संबंधित व्यापारियों की आर्थिक मदद की जाएगी. योजना का उद्देश्य छोटे व्यापार को बढावा देना है. साथ ही उनकी जीविका को ठीक प्रकार से चलाना है.. आइये जानते हैं क्या है योजना?

author-image
Sunder Singh
New Update
NPS (3)

Good News : अगर आप स्वरोजगार (self employed) हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.. क्योंकि सरकार ने खासकर छोटे दुकानदारों के लिए शानदार स्कीम की शुरू की है. जिसमें आपको प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन दी जाएगी. यानि सालाना प्रति व्यापारी के खाते में 36000 रुपए क्रे़डिट हो जाएंगे. व्यापारी एमुश्त भी पैसा निकाल सकता है. आपको बता दें कि केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) ने स्वरोजगारों के लिए एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम (NPS Traders Scheme) के तहत निवेश का मौका दिया था.. लेकिन जानकारी के अभाव में छोटे व्यापारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जिसके चलते सरकार ने एक बार फिर से योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : लो...भैया हो गई E-Shram Card धारकों की चांदी, सरकार ने कर दिया बड़ा इंतजाम, आराम से कटेगी जिंदगी

छोटे दुकानदारों की होगी आर्थिक मदद

दरअसल, 'नेशनल पेंशन स्कीम फॉर ट्रेडर्स एंड सेल्फ इंप्लॉइड पर्सन्स योजना' (Traders and Self Employed Persons Scheme)सरकार ने गांव गली में छोटी-छोटी दुकान खोलकर अपना अपना काम रोजगार चलाने वालों के लिए शुरू की है. साथ ही छोटी आमदनी वाले जैसे रेहड़ी, पटरी व फेरी वाले भी स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए उम्र 18 से 40 के बीच निर्धारित की गई है. साथ ही इसमें आवेदन करने वाले की सालाना आय 1.5 करोड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि आप भी उपरोक्त पात्रता को फुलफिल करते हैं तो योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं..

ये है पात्रता 

स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार कुछ नियम व शर्त भी रखी हैं. जैसे जो छोटा व्यापारी इसका लाभ लेगा उसका ईपीएफओ में खाता नहीं होना चाहिए. साथ ही वह आवेदक इनकम टैक्स के दायरे में भी नहीं आना चाहिये.  यदि कमाई पर टैक्स की देनदारी है तो या ईपीएफओ में खात है तो ऐसे व्यापारी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.  यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो 'नेशनल पेंशन स्कीम फॉर ट्रेडर्स एंड सेल्फ इंप्लॉइड पर्सन्स योजना'  के तहत आवेदन कर सकते हैं .

60 साल के बाद पेंशन 

आपको  बता दें कि देश में लगभग 4 करोड़ ऐसे लोग हैं जो कहीं न कहीं छोटा-मोटा व्यापार करके अपने परिवार का पेट पालते हैं. स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद प्रतिमाह 3 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलना शुरू हो जाएगा. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है. यानि स्कीम से लाभ पाने के लिए एक निश्चित धनराशि आपको निवेश करनी होगी. इसके बाद ही आप पेंशन का लाभ ले सकते हैं.

Govt contribution in NPS How to invest in NPS National Pension System NPS PM modi NPS
      
Advertisment