लो...भैया हो गई E-Shram Card धारकों की चांदी, सरकार ने कर दिया बड़ा इंतजाम, आराम से कटेगी जिंदगी

E- shram card benefits: अगर आप भी ईश्रम कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.. क्योंकि सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार 2 लाख की सुविधा का लाभ देने जा रही है..आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ऐसे सभी श्रमिकों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर देता है.

E- shram card benefits: अगर आप भी ईश्रम कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.. क्योंकि सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार 2 लाख की सुविधा का लाभ देने जा रही है..आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ऐसे सभी श्रमिकों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर देता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Govt-Scheme-1 (3)

E- shram card benefits:  अगर आप भी ईश्रम कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.. क्योंकि सभी ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार 2 लाख की सुविधा का लाभ देने जा रही है..आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ऐसे सभी श्रमिकों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर देता है. जिन्होने ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है ऐसे सभी लोग इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. हालांकि जानकारी के अभाव में लोग सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं..  किसी भी हादसे में विकलांग होने पर आपको 2 लाख रुपए की धनराशि उपचार के लिए श्रम मंत्रालय की ओर से दी जाएगी. आइये जानते हैं विभाग आपको क्या-क्या और सुविधाएं प्रदान करता है..

Advertisment

यह भी पढ़ें : गजब! अब लव मैरिज करने पर होगी कमाई, सरकार स्वयं अकाउंट में भेजेगी 2.50 लाख रुपये, खुशी से झूमें कपल

इस अकाउंट में आएगी धनराशि 

आपको बता दें कि अब तक 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा दिया है. जानकारी के मुताबिक इनमें से सर्वाधिक 13 करोड़ से ज्यदा लोग उत्तर प्रदेश के हैं. ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार लगातार नई-नई योजनाओं से जोड़ रही है. 2 लाख के बीमा कवर की बात करें तो ऐसे श्रमिकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. जो काम के दौरान किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं. पूरे या आंशिक रूप से विकलांग हो जाते हैं तो ई-श्रम से जुड़े बैंक खाते में क्लेम के बाद पैसा डाल दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक 2 लाख रुपए का बीमा कवर लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान ही विकल्प पर राइट का टिक लगाना है.

इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ 

आपको बता दें कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की थी. लेकिन अब इस कार्ड से कई अन्य योजनाओं को भी जोड़ दिया गया है. जैसे पीएम श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगारों के लिए एनपीएस योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कवर योजना और एपीवाई सहित कई योजनाएं हो ई-श्रम कार्ड से सीधे कनेक्ट कर दी गई हैं. यानि इन योजनाओं का लाभ उन्हीं  को दिये जाने के संकेत हैं जिनके पास ई-श्रम कार्ड हैं. इसलिए पात्र लोगों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना बहुत जरूरी है.

utility breking news utility E-Shram Card Labour Pension: E- Shram Card e-shram card online registration yojana Latest Utility E-Shram card eligibility utility news in hindi E-Shram card new update
Advertisment