इन FasTag यूजर्स के लिए आई खुशखबरी, 1 फरवरी से बदल रहा KYV नियम

FasTag Rule: NHAI ने नए साल में आम वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है. कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी किए जाने वाले नए FASTag पर लागू अनिवार्य KYV प्रक्रिया को 1 फरवरी 2026 से समाप्त कर दिया जाएगा.

FasTag Rule: NHAI ने नए साल में आम वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है. कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी किए जाने वाले नए FASTag पर लागू अनिवार्य KYV प्रक्रिया को 1 फरवरी 2026 से समाप्त कर दिया जाएगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
FasTag Update

FasTag Rule: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आम वाहन चालकों के लिए नए साल में बड़ी राहत का ऐलान किया है. कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी किए जाने वाले नए FASTag पर लागू अनिवार्य Know Your Vehicle (KYV) प्रक्रिया को 1 फरवरी 2026 से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. इस कदम का मकसद FASTag एक्टिवेशन के बाद वाहन मालिकों को होने वाली अनावश्यक परेशानी और बार-बार की जांच प्रक्रिया से छुटकारा दिलाना है.

Advertisment

FasTag KYV Rule Changes FAQs

Q. क्यों लिया गया यह फैसला?

एनएचएआई के मुताबिक, KYV प्रक्रिया के कारण बड़ी संख्या में वाहन चालकों को वैध दस्तावेज होने के बावजूद देरी, तकनीकी अड़चनों और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. कई मामलों में FASTag जारी होने के बाद भी KYV लंबित रहने से टैग ब्लॉक हो जाता था, जिससे टोल प्लाजा पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी. प्राधिकरण का मानना है कि यह निर्णय FASTag सिस्टम को ज्यादा सरल और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाएगा.

Q. क्या पुराने FASTag पर भी मिलेगी राहत

NHAI ने स्पष्ट किया है कि यह राहत केवल नए FASTag तक सीमित नहीं होगी, बल्कि पहले से कारों पर लगे FASTag पर भी अब नियमित रूप से KYV कराना अनिवार्य नहीं होगा. यानी जिन निजी वाहन चालकों के FASTag ठीक से काम कर रहे हैं और जिनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है, उन्हें अब KYV प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. 

Q. किन मामलों में फिर भी जरूरी होगा KYV

हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में KYV की आवश्यकता बनी रहेगी. इनमें...

- FASTag के गलत तरीके से जारी होने की शिकायत

- टैग के दुरुपयोग या किसी अन्य वाहन पर इस्तेमाल का मामला

- टैग के ढीले होने या तकनीकी गड़बड़ी से जुड़ी शिकायत

Q. क्या सामान्य कार यूजर्स के लिए अनिवार्य 

अगर FASTag से संबंधित कोई शिकायत दर्ज नहीं होती है, तो सामान्य कार उपयोगकर्ताओं के लिए KYV की कोई जरूरत नहीं होगी.

Q. पहले क्या थी KYV प्रक्रिया?

अब तक KYV FASTag यूजर्स के लिए एक जरूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया थी। इसमें वाहन मालिक को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और वाहन की फोटो अपलोड करनी होती थी. यह प्रक्रिया हर तीन साल में दोहरानी पड़ती थी और FASTag को एक्टिव बनाए रखने के लिए जरूरी मानी जाती थी. अब निजी वाहनों के लिए इस अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है.

Q. यूजर्स के लिए क्या बदलेगा?

इस फैसले के बाद निजी वाहन चालकों को FASTag से जुड़ी प्रक्रियाओं में कम समय लगेगा, तकनीकी झंझट घटेगी और टोल प्लाजा पर निर्बाध यात्रा संभव होगी. NHAI का कहना है कि यह सुधार FASTag सिस्टम को और ज्यादा पारदर्शी, भरोसेमंद और आम लोगों के अनुकूल बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

यह भी पढ़ें - देश का पहला और अनोखा वाइल्डलाइफ-फ्रेंडली हाईवे, जानें किस राज्य में है और क्या होगा असर?

fastag utility
Advertisment