Gold Price: रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 27700 में खरीदें प्रति 10 ग्राम! दुकानों पर लगी भीड़

Gold Prize Today: त्योहारी सीजन चल रहा है, सोने के दामों में दिवाली पर कोई उलटफेर दिखाई नहीं दिया. 24 कैरेट के सोने के दाम 80 हजार रुपए प्रति तौला तक पहुंच गए. लेकिन क्या पता हैं कि सहालक आने वाला है. ऐसे में सस्ते सोने की जुलरी की मार्केट में बहुत डिमांड हैं.

Gold Prize Today: त्योहारी सीजन चल रहा है, सोने के दामों में दिवाली पर कोई उलटफेर दिखाई नहीं दिया. 24 कैरेट के सोने के दाम 80 हजार रुपए प्रति तौला तक पहुंच गए. लेकिन क्या पता हैं कि सहालक आने वाला है. ऐसे में सस्ते सोने की जुलरी की मार्केट में बहुत डिमांड हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Gold-Price (2)

Gold Prize Today: त्योहारी सीजन चल रहा है, सोने के दामों में दिवाली पर कोई उलटफेर दिखाई नहीं दिया. 24 कैरेट के सोने के दाम 80 हजार रुपए प्रति तौला तक पहुंच गए. लेकिन क्या पता हैं कि सहालक आने वाला है. ऐसे में सस्ते सोने की जुलरी की मार्केट में बहुत डिमांड हैं. मेरठ सर्राफा मार्केट में 14 कैरेट व 9 कैरेट के सोने में भी जुलरी तैयार की जाती है. जिन लोगों को सस्ते में सोने की ज्वैलरी चाहिए होती हैं. ऐसे लोग शादी वगैरा के लिए इस जुलरी को तैयार कराते हैं. हालांकि आपको बता दें कि ज्यादातर सोने की जुलरी 18 और 22 कैरेट में ही तैयार की जाती है. हालांकि आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना आज भी 80505 रुपए प्रति 10 ग्राम ही है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : EPFO : सरकार ने कर दिया उम्मीदों से परे काम, अब 9000 रुपए मिलेगी न्यूनतम पेंशन! जश्न का माहौल

24 कैरेट में  नहीं बनती ज्वैलरी 

अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. हालांकि बाद जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे. ज्यादातर जुलरी 22 कैरेट व 18 कैरेट में तैयार की जाती है. लेकिन कुछ लोग सस्ती जुलरी के लिए 14 कैरेट और 9 कैरेट सोने में भी इसे तैयार कराते हैं ... 

आने वाला है शादियों का सीजन

त्योहारी सीजन अभी खत्म भी नहीं हुआ है, शादियों का सीजन आने वाला है. ऐसे में लोग शादियों के लिए जुलरी बनवाने में लगे हैं. यहां जिस जुलरी की बात हो रही है वह है 14 कैरेट और 9 कैरेट की. हालांकि इसे लोग कम ही बनवाते हैं. मेरठ में 9 कैरेट का सोना आपको सिर्फ 27700 रुपए प्रति तौला मिल जाएगा. एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं. 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. 14 कैरेट की जुलरी 40000 रुपए प्रति दस ग्राम तक मिल जाएगी. जबकि 9 कैरेट की जुलरी आपको 27700 तक में मिल जाएगी. आपको बता दें कि 9 कैरेट जुलरी में सिर्फ 37.5 फीसदी सोना होता है.. इस जुलरी पर कुछ सर्ऱाफ ईनाम भी निकाल रहे हैं. हालांकि जरूरी नहीं कि सभी का ईनाम निकल जाए.. 

 

यहां जानें कैरेट का खेल

 

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

Gold price 10 grams gold Price today 22k Gold Price Today Latest Utility News 22ct gold price today 22 Carat Gold Price 10 gram gold Price Latest Utility 750 hallmark gold price today
      
Advertisment