EPFO : सरकार ने कर दिया उम्मीदों से परे काम, अब 9000 रुपए मिलेगी न्यूनतम पेंशन! जश्न का माहौल

EPFO: अगर आप भी किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार कर्मचारियों की पेंशन में इजाफा करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 9,000 रुपये किये जाने के खाका तैयार हो चुका है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
EPFO-1 (4)

EPFO: अगर आप भी किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार कर्मचारियों की पेंशन में इजाफा करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 9,000 रुपये किये जाने के खाका तैयार हो चुका है.  आपको बता दें कि इसका लाभ सभी सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है. पेंशनभोगी व वर्तमान खाताधारकों को सरकार के इस फैसले के लाभ मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रम मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. जिसमें इस फैसले पर मुहर लगना तय माना जा रहा है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railway : चलती ट्रेन में कोई सीट कब्जा कर ले तो क्या करेंगे आप?

लंबे समय से चल रही मांग

दरअसल, लंबे समय से पेंशन भोगी इसकी मांग कर पेंशनभोगी लंबे समय से इस पेंशन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. वर्तमान में कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत कई पेंशनर्स को केवल 1,000 रुपये मासि​क जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है. आपको बता दें कि मार्च 2021 में संसद की स्टैंडिंग कमिटी ने भी न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने की सिफारिश की थी. लेकिन इस महंगाई के दौर में वह नाकाफी है. इसलिए सूत्रों का दावा है कि बेसिक सैलरी 21000 रुपए के हिसाब से पेंशन की गणना की जाएगी. यानि मिनिमम पेंशन की बात करें तो अब 9000 रुपए मिलने का खाका तैयार हो चुका है... 

इन  मुद्दों पर होगी चर्चा

न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी का मुद्दा इस बैठक में सबसे अहम रहने वाला है. क्योंकि यह मांग लंबे समय से पेंशनभोगी उठा रहे हैं. उनका मानना हैक कि 3000 रुपए की पेंशन से वे कैसे अपनी जीविका चलाएं. इसलिए पेंशन में इजाफा करना ही चाहिए. इसके अलावा नई वेतन संहिता के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी . जिससे कई कर्मचारियों के वेतन ढांचे में बदलाव आ सकता है. यही नहीं सूत्रों का दावा है कि श्रम मंत्रालय की बैठक में न्यूनतम पेशन पर विचार करना सबसे अहम है. यदि ऐसा होता है सभी कर्मचारियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. 

EPFO account holders latest utility news today E nomination EPFO epf interestepfo interest rate Utility News Latest News epfo EPFO account Update Latest Utility Latest Utility News EPFO accounts Check balance utility news in hindi
      
Advertisment