Gold Price Today : वेडिंग सीजन से पहले सोने के दामों में भारी गिरावट, सिर्फ इनते रुपए में खरीद पाएंगे एक तौला गोल्ड

Gold Price Today: त्योहारी सीजन लगभग खत्म होने को है. वेडिंग सीजन का आगाज होने वाला है. लेकिन वेडिंग से पहले ही सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जी हां 24 कैरेट सोने के दामों में 1790 रुपए प्रति तौला तक गिरावट आज देखने को मिल रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Gold-Price-1 (1)

Gold Price Today:  त्योहारी सीजन लगभग खत्म होने को है. वेडिंग सीजन का आगाज होने वाला है. लेकिन वेडिंग से पहले ही सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जी हां 24 कैरेट सोने के दामों में 1790 रुपए प्रति तौला तक गिरावट आज देखने को मिल रही है. वहीं 9 कैरेट सोने की बात करें तो वहां भी 1000 रुपए प्रति तौला तक कम हुए हैं.  यूपी के उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सोने की कीमत में बड़ी कमी आई है. सोना 1790 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. यानि यदि 24 कैरेट का सोना खरीदें तो आज के रेट 78710 रुपए हैं. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमतें लगभग 72000 रुपए प्रति तौला है. साथ ही 9 कैरेट सोना आपको 26300 रुपए प्रति तौला मिल जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Big News: अभी-अभी आया योगी सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं की नाप लेने पर लगी पाबंदी! फाइल हुई तैयार

24 कैरेट में  नहीं बनती ज्वैलरी 

अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. हालांकि बाद जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे. ज्यादातर जुलरी 22 कैरेट व 18 कैरेट में तैयार की जाती है. लेकिन कुछ लोग सस्ती जुलरी के लिए 14 कैरेट और 9 कैरेट सोने में भी इसे तैयार कराते हैं ... 

आने वाला है शादियों का सीजन

त्योहारी सीजन अभी खत्म भी नहीं हुआ है, शादियों का सीजन आने वाला है. ऐसे में लोग शादियों के लिए जुलरी बनवाने में लगे हैं. यहां जिस जुलरी की बात हो रही है वह है 14 कैरेट और 9 कैरेट की. हालांकि इसे लोग कम ही बनवाते हैं. मेरठ में 9 कैरेट का सोना आपको सिर्फ 27700 रुपए प्रति तौला मिल जाएगा. एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं. 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. 14 कैरेट की जुलरी 40000 रुपए प्रति दस ग्राम तक मिल जाएगी. जबकि 9 कैरेट की जुलरी आपको 26300 तक में मिल जाएगी. आपको बता दें कि 9 कैरेट जुलरी में सिर्फ 37.5 फीसदी सोना होता है.. इस जुलरी पर कुछ सर्ऱाफ ईनाम भी निकाल रहे हैं. हालांकि जरूरी नहीं कि सभी का ईनाम निकल जाए.. 

 

यहां जानें कैरेट का खेल
 

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना  

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना 

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना 

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना   

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना 

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है

 



 

Delhi Gold Price Today gold price today n Gold Price Today Gold Price Today delhi
      
Advertisment