Gold Price Today: अचानक भरभराकर गिरे सोने के दाम, एक दिन में ही इतने हजार सस्ता हो गया सोना

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है. जी हां 15 मई 2025 को अचानक सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है गोल्ड के नए रेट.

सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है. जी हां 15 मई 2025 को अचानक सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है गोल्ड के नए रेट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate Down Today 15 May 2025

Gold Price Today: सोना खरीदना कौन नहीं चाहता है. लेकिन इसकी बढ़ती कीमतों ने आम आदमी पहुंच से इसे काफी दूर कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है. जी हां सोने की कीमतों में अचानक एक ही दिन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में सोना खरीदने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. बता दें कि 15 मई को गोल्ड के ताजा रेट की बात करें तो 10 ग्राम सोने की कीमत 93,930 रुपए दर्ज की गई है  जो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत. 

Advertisment

कितना सस्ता हुआ सोना

गोल्ड के नए रेट की बात की जाए तो 24 कैरेट गोल्ड 1 तोला 93,930 रुपए में मिल रहा है .जो बीते दिन 96060 रुपए था. यानी एक दिन में ही 2130 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में आपको भी सोना खरीदना है तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका हो सकता है. आइए जानते हैं कि गोल्ड की अन्य कैटेगरी में 15 मई के ताजा भाव क्या हैं. 

कैरेट           कीमत(10 ग्राम) 

24                          ₹93,930
22                         ₹86,100
18                         ₹70,450
(आंकड़े गुड्स रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक)

आपके शहर में क्या है गोल्ड के ताजा रेट

सोने की कीमतों की बात करें तो चेन्नई में 15 मई को 22 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 8610 रुपए है. जबकि मुंबई में भी यही कीमत ली जा रही है. इसी तरह दिल्ली की बात करें तो यहां 1 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 8625 रुपए चुकाना होंगे. कोलकाता में भी आपको 8610 रुपए, बैंगलूरु में 8610 रुपए, हैदराबाद, केरल, पुणे  में भी 8610 रुपए में 1 ग्राम सोना 22 कैरेट में खरीदा जा सकता है. लेकिन वडोदरा और अहमदाबाद में इसकी कीमत 8615 रुपए है. 

यह भी पढ़ें - Train Cancelled: मई में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कैंसिल और डायवर्ट की इतनी ट्रेनें, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: इन लोगो को नहीं मिलेगी 20वीं किस्त, ये है बड़ी वजह

Gold Price Today utility news in hindi Utility News Gold Price Down Gold Rate Today Latest Utility News latest utility news today
      
Advertisment