Train Cancelled: मई में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कैंसिल और डायवर्ट की इतनी ट्रेनें, देखें लिस्ट

आप ट्रेन से यात्रा का योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि मई के महीने में भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इनके रूट बदले गए हैं.

आप ट्रेन से यात्रा का योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि मई के महीने में भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इनके रूट बदले गए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Cancelled List 15 May

Train Cancelled: भारत में हर दिन लाखों यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं। भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क है, जो करोड़ों लोगों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करता है. हालांकि, अक्सर ऐसा होता है कि रेलवे कुछ कारणों से ट्रेनों को रद्द कर देता है या उनके रूट में बदलाव कर देता है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मई 2025 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति सामने आई है, जहां यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लेनी चाहिए.

Advertisment

क्यों रद्द हो रही हैं ट्रेनें?

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में एक ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 11 मई से 30 मई तक पावर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है. इसके चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. यह कार्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नीचे दी गई ट्रेनें मई महीने के विभिन्न दिनों में रद्द रहेंगी:

ट्रेन संख्या 18113 (टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को संचालित नहीं होगी।

ट्रेन संख्या 18114 (बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18109/18110 (टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 11 मई से 26 मई तक दोनों दिशाओं में रद्द की गई है।

बदले गए ट्रेनों के रूट

कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है, लेकिन उनके मार्ग में बदलाव किया गया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में बुकिंग की है, वे नीचे दिए गए रूट परिवर्तनों पर ध्यान दें:

ट्रेन संख्या 18478 (योग नगरी ऋषिकेश - पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 11, 13 और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक से होकर गुजरेगी।

ट्रेन संख्या 18477 (पुरी - योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होते हुए चलेगी।

यात्रियों के लिए सुझाव

जो यात्री मई के महीने में यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे IRCTC की वेबसाइट या रेलवे पूछताछ ऐप के माध्यम से अपनी ट्रेनों की स्थिति पहले से जांच लें. अंतिम समय पर स्टेशन पहुंचने पर अगर आपकी ट्रेन कैंसिल पाई गई, तो आपकी यात्रा योजना बाधित हो सकती है.

रेलवे प्रशासन द्वारा इस असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है और यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लिया गया है.

यह भी पढ़ें - PM Kisan Samman Nidhi Scheme: अटक सकती है पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ये है कारण

 

utility news in hindi Utility News Train cancelled train cancelled news Latest Utility News Todays Train Cancelled List Train cancelled List Today Train Cancelled
      
Advertisment