/newsnation/media/media_files/2025/09/25/ration-card-spelling-2025-09-25-17-34-34.jpg)
राशनकार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है. अगर किसी के बच्चे या परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड पर गलत लिखा है, तो उसे सरकारी ऑफिसों के चक्कर काटे बिना भी ठीक कराया जा सकता है. यह काम अब ऑनलाइन करना संभव है और इसके लिए आपको चाहिए कंप्यूटर या स्मार्टफोन और इंटरनेट.
ऐसे ठीक करें राशन कार्ड पर नाम
राशनकार्ड पर जिस परिजन का नाम ऑनलाइन प्रक्रिया से ठीक करवाना है, आपके पास उसके जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, परिवार के मुखिया का आधार कार्ड, मूल राशन कार्ड औऱ Self-Declaration Form की स्कैन्ड कॉपी होनी चाहिए. इन्हें आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नाम के स्पेलिंग ठीक कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर आप अपना यूजर आईडी, पासवर्ड बनाएं.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी औऱ पासवर्ड की मदद से वेबसाइट में लॉग-इन करें. अब नाम में सुधार करने का विकल्प चुनें. इसके लिए आपको Ration Card Correction/Modification या Modify Member Details पर क्लिक करना होगा.
अब अपने राशनकार्ड की डिटेल्स, जैसे कि अपने राशनकार्ड का नंबर और परिवार से संबंधित जानकारी दर्ज करें. परिवार के सदस्यों की जानकारी भरते समय, जिस परिजन के नाम के स्पेलिंग ठीक करने हैं, उसके नाम के सामने दिख रहे Edit बटन पर क्लिक करें.
अब नाम के जो स्पेलिंग उस परिजन के जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड पर लिखे हैं, वही स्पेलिंग यहां हिंदी और अंग्रेजी में दर्ज करें. फिर मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपियां वेबसाइट पर अपलोड कर दें औऱ सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
मिलेगा एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर
आपका आवेदन जमा होने पर आपको एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर मिलेगा. इस रेफरेंस नंबर की मदद से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं. संबंधित सरकारी अधिकारी जब आपके आवेदन को पास कर देंगे, तो राशनकार्ड पर आपके परिजन के नाम के स्पेलिंग ठीक कर दिए जाएंगे और जल्द ही आपको अपडेटेड राशन कार्ड मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें - Train News: ट्रेन में मिलने वाला रेल नीर हुआ सस्ता, दुकानदार पुराने भाव में मिले तो यहां करें शिकायत