Fact: सरकारें बांट रही हैं मह‍िलाओं को पैसा, आख‍िर राज्‍यों के पास कहां से आता है इतना धन

कई राज्‍यों में स‍िर्फ महिलाओं के लिए वेलफेयर स्‍कीम होती हैं. इन स्‍कीम्‍स में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं ज‍िसका भार राज्‍यों को उठाना पड़ता है. आख‍िर राज्‍यों के पास इतना पैसा आता कहां से है? 

कई राज्‍यों में स‍िर्फ महिलाओं के लिए वेलफेयर स्‍कीम होती हैं. इन स्‍कीम्‍स में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं ज‍िसका भार राज्‍यों को उठाना पड़ता है. आख‍िर राज्‍यों के पास इतना पैसा आता कहां से है? 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
funds for government

सरकारें बांट रही मह‍िलाओं को पैसा, आख‍िर राज्‍यों के पास कहां से आता है इतना पैसा Photograph: (social media )

भारत सरकार देश के नागरिकों के वेलफेयर के ल‍िए कई योजनाएं चलाती हैं ज‍िसका लाभ कई लोगों को मिलता है. देश के सभी राज्य भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सी योजना चलाते हैं. इनमें से कई राज्‍यों में स‍िर्फ महिलाओं के लिए वेलफेयर स्‍कीम होती हैं. इन स्‍कीम्‍स में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं ज‍िसका भार राज्‍यों को उठाना पड़ता है. आख‍िर राज्‍यों के पास इतना पैसा आता कहां से है? 

Advertisment

तो इसका सीधा से जवाब है क‍ि राज्‍य सरकारें इन योजनाओं में पैसा देने के ल‍िए पहले से ही बजट में प्रावधान कर लेती हैं. यानी राज्‍य सरकार को अलग से पैसे की जरूरत नहीं होती है, उसका प्रावधान बजट में ही हो जाता है. अगर यह भी कम पड़ जाए तो केंद्र सरकार भी राज्‍यों को फंड देती है. इस फंड का उपयोग भी राज्‍य सरकारें मह‍िलाओं को फ्री पैसे देने में कर सकती हैं. 

Read More: Bhopal News: ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया लुटेरा, बैंक लूटने पहुंच गया युवक, स्टाफ पर डाला मिर्ची स्प्रे

टैक्‍स से आता है पैसा 

इसके अलावा सरकार के खजाने में टैक्‍स से भी पैसा आता है. सरकार, अपने राज्‍य के नागर‍िकों से कई तरह के टैक्‍स वसूलते हैं ज‍िससे सरकार का खजाना भरा रहा है. इन पैसों का इस्‍तेमाल भी सरकार, योजनाओं को लागू करने में करती है. 

ये भी पढ़ें: 

 

कई राज्‍यों में चल रही है ये योजना 

बता दें कि कई राज्यों में महिलाओं के लिए हर महीने कुछ राश देने की  योजना चल रही है. इन योजनाओं के तहत महिलाओं को एक तय कुछ रकम हर महीने खाते में ट्रांसफर की जाती है. जैसे महाराष्ट्र की माझी लड़की बहिन योजना, मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना, ओड‍िशा  की सुभद्रा योजना, कर्नाटक की गृह लक्ष्मी योजना चल रही है. वहीं झारखंड में मईंया सम्मान योजना चल रहा है, जिसके तहत महिलाओं को पहले 1000 रुपये मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर सरकार ने 2100 रुपये कर दिया है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार भी मह‍िलाओं को 2100 रुपये देने के फॅार्म भरवा रही है.

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News Latest Utility News latest utility news today government schemes modi government schemes government schemes in hindi central government schemes latest government schemes new government schemes Utility News Lates matlab ki baatutility news utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news latest central government schemes Utilities news in Hindi Funds Central Funds Utilities news in hidni
      
Advertisment