E-shram Card se Pension: कैसे मिलेगी हर महीने 3000 रुपये पेंशन? यहां जानें स्कीम से जुड़ी सारी डिटेल्स

E-shram Card se Pension: ई-श्रम कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की श्रम मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिल सकता है. इसके लिए तय उम्र के अनुसार हर महीने अंशदान करना होता है, जिसमें सरकार भी बराबर योगदान देती है.

E-shram Card se Pension: ई-श्रम कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की श्रम मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिल सकता है. इसके लिए तय उम्र के अनुसार हर महीने अंशदान करना होता है, जिसमें सरकार भी बराबर योगदान देती है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Government pension Scheme

श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम Photograph: (NN/GrokAI/X)

E-shram Card se Pension: ई-श्रम कार्ड भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए शुरू किया गया एक राष्ट्रीय डेटाबेस है. इसमें दिहाड़ी मजदूर, निर्माण श्रमिक, घरेलू कामगार, रेहड़ी-पटरी वाले और अन्य असंगठित कामगार शामिल हैं. इस कार्ड का उद्देश्य ऐसे श्रमिकों को सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सीधे जोड़ना है, ताकि पात्र लोगों तक लाभ बिना किसी रुकावट के पहुंच सके.

Advertisment

ई-श्रम कार्ड से पेंशन का लाभ कैसे मिलेगा? 

ई-श्रम कार्ड धारक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़कर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये की निश्चित पेंशन पा सकते हैं. यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है. इसमें शामिल होने के लिए श्रमिक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

लाभ उठाने के लिए पैसे देने होंगे? 

इस योजना में योगदान राशि श्रमिक की उम्र पर निर्भर करती है. न्यूनतम योगदान करीब 55 रुपये प्रति माह से शुरू होता है और अधिकतम 200 रुपये प्रति माह तक जाता है. इसमें खास बात यह है कि श्रमिक जितना योगदान करता है, उतनी ही राशि केंद्र सरकार भी जमा करती है. उदाहरण के तौर पर, यदि कोई श्रमिक हर महीने 100 रुपये जमा करता है तो सरकार भी 100 रुपये का योगदान करेगी.

डेथ केस में पेंशन किसे मिलेगा? 

जब लाभार्थी 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, तो उसे हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, जिससे बुजुर्गावस्था में आर्थिक सुरक्षा मिल सके. यदि इस अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो पत्नी को पेंशन दिया जाएगा या फिर जिसका नाम नॉमिनी में होगा, उसे पेंशन मिलेगा. 

लाभ लेने के लिए अप्लाई कैसे करें? 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए ई-श्रम कार्ड होना अनिवार्य है. इसके बाद श्रमिक नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर या फिर ऑनलाइन माध्यम से योजना में पंजीकरण करा सकता है. आवेदन के दौरान आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर जरूरी होता है.

अगर ई-श्रम कार्ड नहीं है तो क्या करें

जिन श्रमिकों के पास अभी ई-श्रम कार्ड नहीं है, वे आसानी से इसे बनवा सकते हैं. इसके लिए eshram पोर्टल पर जाकर या नजदीकी CSC सेंटर पर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए पंजीकरण कराया जा सकता है. ई-श्रम कार्ड बन जाने के बाद श्रमिक इस पेंशन योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है.

ये भी पढ़ें- Government Business Loan Scheme: सरकार बिजनेस करने के लिए दे रही है 20 लाख रुपये, जानें क्या है स्कीम

pension scheme E- Shram Card
Advertisment