एक घंटे में 1 लाख रुपये तक न‍िकाल सकते हैं PF से पैसा, जानें पूरी प्रोसेस

सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर लॉग इन करना होगा जहां से आप मात्र एक घंटे में एक लाख रुपये तक न‍िकाल सकते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
epfo withdraw money

एक घंटे में 1 लाख रुपये तक न‍िकाल सकते हैं PF से पैसा, जानें पूरी प्रोसेस Photograph: (social media )

कर्मचार‍ियों और नौकरी पेशे वाले लोगों की आर्थिक सुरक्षा के लिए पीएफ फंड योजना सरकार चलाती है जिससे हर महीने तनख्वाह से कुछ पैसा कटकर आपके पीएफ खाते में जमा हो जाता है. अभी तक ऐसा होता था क‍ि पीएफ का पूरा न‍िकालना बहुत टेढ़ी खीर हुआ करती थी लेक‍िन समय के साथ अब यहां भी बदलाव हो गया है. कोरोना काल में लोगों को मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए सरकार ने EPFO की सुविधा जारी की थी ज‍िसमें कोई भी कभी भी अपने पीएफ अकाउंट से बहुत जल्‍दी पैसे निकाल सकता था. 

Advertisment

इसके ल‍िए सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर लॉग इन करना होगा जहां से आप मात्र एक घंटे में एक लाख रुपये तक न‍िकाल सकते हैं. इसके ल‍िए आपको पता होना चाह‍िए क‍ि आपको क‍िस काम के ल‍िए पैसा चाह‍िए? उसी ह‍िसाब से आप क्‍लेम भरें. आप यह भी चेक कर लें क‍ि आपने यद‍ि नौकरी से र‍िजाइन दे द‍िया है तो एग्‍ज‍िट तो नहीं द‍िखा द‍िया. इससे आपको क्‍लेम नहीं म‍िलता है. 

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर 

इस तरह करें प्रोसेस

इसके ल‍िए वेबसाइट पर जाकर आपको राइट साइड पर यूएएन और पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा. उसमें पूरी डिटेल डालकर और कैप्‍चा भरकर लॉग इन करना होता है. खोले गए पेज परआपको पेज के दाईं ओर online Services टैब पर क्लिक करना होगा और ड्रॉप-डाउन सूची से Form (फॉर्म -31, 19, 10सी और 10डी) में से कोई एक का चयन करना होगा.

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

कुछ ही घंटे में आपके खाते में आ जाएगा पैसा 

इस जगह पर आप मेंबर की डिटेल्स देख सकते हैं. अब वैरिफाई करने के लिए और 'हां' पर अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करना होता है. बस इसके बाद आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर पैसे निकाल सकते हैं. जैसे ही यह प्रक‍िया पूरी होगी, वैसी ही कुछ ही घंटों में आपका पैसा बैंक अकाउंट में आ जाएगा. 

latest utility news today Utility News Headlines utility hindi news trending utility news utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news Latest Utility News pf news latest news utility news in hindi pf news matlab ki baatutility news Utilities PF News Alert utility breking news PPF News Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni PF Claim Online PF Claim
      
Advertisment