/newsnation/media/media_files/2025/09/20/epfo-balance-check-2025-09-20-11-56-11.jpg)
EPFO Passbook: देश के करोड़ों कर्मचारियों के ईपीएफओ में खाते हैं. नौकरी के दौरान एक निश्चित रकम भी हर महीने उनके सैलरी अकाउंट से कटकर पीएफ खाते में जमा होती है. हालांकि कई खाताधारक ये जान नहीं पाते हैं कि आखिर उनके पीएफ अकाउंट में कितनी राशि है. इसके लिए कई प्रक्रियाएं हैं. लेकिन लोग इनमें असहज महसूस करते हैं लिहाजा बैलेंस जान ही नहीं पाते. लेकिन अब ऐसे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. अब PF बैलेंस चेक करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने मेंबर पोर्टल पर नया फीचर ‘Passbook Lite’ लॉन्च किया है. इसके जरिए अब यूजर्स बिना किसी जटिल लॉगिन प्रक्रिया के सीधे अपना PF बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल देख सकेंगे. इस फीचर की शुरुआत श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने की है.
क्या है ‘Passbook Lite’ फीचर?
‘Passbook Lite’ EPFO की ओर से शुरू किया गया एक साधारण लेकिन प्रभावशाली टूल है जो कर्मचारियों को बिना लॉगिन किए अपना PF बैलेंस और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखने की सुविधा देता है. अब तक पासबुक देखने के लिए EPFO की पासबुक वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ता था, जो कई बार सर्वर डाउन या OTP समस्या के कारण मुश्किल हो जाता था.
अब इस नई सुविधा के साथ, EPFO मेंबर्स को केवल अपना UAN नंबर और मोबाइल OTP दर्ज करना होगा. इसके बाद उनका PF बैलेंस, जमा राशि, निकासी और बाकी रकम की पूरी डिटेल तुरंत स्क्रीन पर आ जाएगी.
Passbook Lite का कैसे करें उपयोग?
‘Passbook Lite’ फीचर का इस्तेमाल करना बेहद सरल है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in
पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Passbook Lite’ विकल्प को सिलेक्ट करें.
- अपना UAN नंबर दर्ज करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरें.
OTP सबमिट करते ही आपकी PF पासबुक स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमें बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल्स होंगी.
इस प्रक्रिया में न कोई पासवर्ड याद रखने की जरूरत है और न ही लॉगिन पेज पर बार-बार रिफ्रेश करने की.
Annexure K भी अब मेंबर पोर्टल पर
EPFO ने एक और बड़ी सुविधा दी है. अब Annexure K, यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी EPFO मेंबर पोर्टल पर उपलब्ध है. नौकरी बदलने पर अक्सर यह सर्टिफिकेट जरूरी होता है ताकि पिछली कंपनी से नए PF खाते में फंड का ट्रांसफर सुनिश्चित हो सके. अब कर्मचारी खुद इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और भरोसेमंद बन गई है.
EPFO का Passbook Lite फीचर नौकरीपेशा वर्ग के लिए एक बड़ा बदलाव है. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि तकनीकी दिक्कतों से भी छुटकारा मिलेगा. यह कदम डिजिटल इंडिया के विजन को भी मजबूत करता है. अब कर्मचारी आसानी से अपना PF बैलेंस देख सकेंगे और ट्रांसफर से जुड़ी जानकारी भी खुद चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ऐसे पता करें सूची में अपना नाम