PM Kisan Yojana: इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ऐसे पता करें सूची में अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ी आर्थिक मदद है. 2 अगस्त को जारी होने जा रही 20वीं किस्त से लाखों किसानों को राहत मिलेगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ी आर्थिक मदद है. 2 अगस्त को जारी होने जा रही 20वीं किस्त से लाखों किसानों को राहत मिलेगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Kisan Yojana 19 Installment

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. अब तक इस योजना की 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और 20वीं किस्त का सभी लाभार्थी किसानों को बेसब्री से इंतजार है. खास बात यह है कि अब ये इंतजार खत्म हो चुका है और पीएम किसान सम्मान निधि राशि मिलने की तारीख का ऐलान हो चुका है. 

Advertisment

2 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे किस्त जारी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्टि की है कि 2 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली से यह राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. इस बार भी देशभर के लगभग 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा.

20वीं किस्त के लिए पात्र किसान

- भारत के नागरिक हों

- उनके पास कृषि योग्य भूमि हो

- सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हों

- इस बार भी उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिनका नाम लाभार्थी सूची में मौजूद होगा और जिनके दस्तावेज सही व सत्यापित हैं.

ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम

- सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in पर विजिट करें.

- Farmer Corner सेक्शन में जाएं.

- Beneficiary List पर क्लिक करें.

- यहां राज्य, जिला, उप-जिला (तहसील), ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.

- फिर "Get Report" पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने आपके गांव या क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम, पिता का नाम और किस्त की स्थिति देख सकते हैं.

नाम न होने पर क्या करें?

अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो घबराएं नहीं.  अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के कागज़ात लेकर जाएं.  अपनी स्थिति की जानकारी लें और दस्तावेजों का सत्यापन करवाएं.

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ी आर्थिक मदद है. 2 अगस्त को जारी होने जा रही 20वीं किस्त से लाखों किसानों को राहत मिलेगी. यदि आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो  वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें और सुनिश्चित करें कि आपकी जानकारी सही हो. यदि कोई त्रुटि हो, तो तुरंत सुधार कराएं ताकि आपकी राशि समय पर आपके खाते में पहुंच सके.

PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Yojana pm kisan yojana beneficiary list PM Kisan Samman Nidhi news pm kisan yojana alert
      
Advertisment