EPFO New Guidlines: कर्मचारी हो जाएं टेंशन फ्री, पेंशन कटौती को लेकर नई गाइडलाइंस जारी, यहां जानें पूरा अपडेट

EPFO New Guidlines: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर अहम स्पष्टीकरण जारी किया है. इसके तहत क्या कुछ नया अपडेट सामने आया है आइए जानते हैं.

EPFO New Guidlines: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर अहम स्पष्टीकरण जारी किया है. इसके तहत क्या कुछ नया अपडेट सामने आया है आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
EPFO new EPS Guidlines

EPFO new EPS Guidlines

EPFO New Guidelines: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर अहम स्पष्टीकरण जारी किया है. EPFO के नए सर्कुलर में साफ किया गया है कि अगर कंपनियों की गलती से कर्मचारियों का पेंशन योगदान गलत खाते में चला गया है, तो उसे किस तरह सुधारा जाएगा. इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisment

सामने आई ये 2 चूक

EPFO के मुताबिक, जांच में नियोक्ताओं की ओर से दो बड़ी तरह की चूक सामने आई है. पहली गलती उन मामलों से जुड़ी है, जहां ऐसे कर्मचारियों के EPS खाते में पेंशन का पैसा जमा कर दिया गया, जो इस योजना के लिए पात्र ही नहीं थे. नियमों के मुताबिक, हर कर्मचारी EPS का हकदार नहीं होता, लेकिन गलत जानकारी या तकनीकी चूक के कारण उनके खाते में पेंशन योगदान चला गया.

आ सकती थी पेंशन में दिक्कत

दूसरी गलती उन कर्मचारियों के साथ हुई, जो EPS के पात्र थे, लेकिन उनका पेंशन योगदान गलती से भविष्य निधि यानी PF खाते में जमा कर दिया गया. इससे उनके पेंशन रिकॉर्ड पर असर पड़ने का खतरा था और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन में भी दिक्कत आ सकती थी.

इन खातों में राशि की होगी दोबारा गणना

EPFO ने स्पष्ट किया है कि जिन अयोग्य कर्मचारियों के EPS खाते में पैसा चला गया है, उस राशि की दोबारा गणना की जाएगी. जमा रकम पर ब्याज जोड़कर उसे सही PF खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. इसके साथ ही, गलती से जोड़ा गया पेंशन सर्विस पीरियड रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा, ताकि आगे किसी तरह की समस्या न हो.

इन कर्मचारियों का अपडेट होगा सिर्विस पीरियड

वहीं, जिन कर्मचारियों का EPS योगदान गलती से PF खाते में चला गया है, उनके मामले में पूरी रकम ब्याज सहित EPS खाते में भेजी जाएगी. साथ ही उनका पेंशन सर्विस पीरियड भी अपडेट किया जाएगा. अगर इस दौरान कोई नॉन-कंट्रीब्यूटरी पीरियड (NCP) रहा है, तो उसका भी सही तरीके से समायोजन किया जाएगा.

नहीं होगा आर्थिक नुकसान- EPFO

EPFO ने भरोसा दिलाया है कि इन सुधारों से कर्मचारियों को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं होगा. सही EPS रिकॉर्ड रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों के लिए बेहद जरूरी है. संगठन का कहना है कि इन कदमों से कर्मचारियों का भविष्य और ज्यादा सुरक्षित होगा.

यह भी पढ़ें: EPFO लाया नया बदलाव, कर दी नौकरी बदलने वालों की ये टेंशन खत्म, नॉमिनी को भी लाभ

epfo Utility News Utilities
Advertisment