EPFO Pension: प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं? रिटायरमेंट में मिल सकती है तगड़ी पेंशन, आया बड़ा अपडेट

EPFO Pension: अगर आप भी प्राइवेट नौकरी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां बात होग पेंशन से जुड़ी जिसे लेकर ईपीएफओ नया अपडेट लेकर आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

EPFO Pension: अगर आप भी प्राइवेट नौकरी करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां बात होग पेंशन से जुड़ी जिसे लेकर ईपीएफओ नया अपडेट लेकर आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
EPFO Update

EPFO Update Photograph: (NN)

EPFO Pension: बहुत से लोग मानते हैं कि पेंशन सिर्फ सरकारी नौकरी वालों को मिलती है, जबकि ऐसा नहीं है. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी ईपीएफओ (EPFO) की कर्मचारी पेंशन योजना यानी EPS-95 के तहत पेंशन का लाभ मिलता है. अगर आप भी प्राइवेट नौकरी करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है.

Advertisment

कितनी है अभी न्यूनतम पेंशन?

वर्तमान में EPS-95 के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये मासिक है, जिसे साल 2014 में तय किया गया था. उसके बाद से इसमें बदलाव नहीं हुआ. लेकिन लंबे समय से कर्मचारी संगठन मांग कर रहे हैं कि इतनी कम पेंशन में मौजूदा समय में जीवनयापन मुश्किल है.

क्या बढ़ने वाली है पेंशन?

मई 2025 से न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 7,500 रुपये प्रति माह करने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रस्ताव में पेंशन में महंगाई भत्ता (DA) जोड़ने की भी बात है, जिसे साल में दो बार एडजस्ट किया जाएगा. इससे रिटायर कर्मचारियों को राहत मिल सकती है.

हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) 7.5 गुना बढ़ोतरी नहीं करेगा और पेंशन को बढ़ाकर सिर्फ 2,500 रुपये करने पर विचार कर सकता है. इस पर अंतिम निर्णय अभी बाकी है, इसलिए सटीक राशि को लेकर स्थिति साफ नहीं है.

किसे मिलता है पेंशन का फायदा?

EPS का लाभ पाने के लिए कुछ नियम तय हैं—

  • कर्मचारी EPFO का सदस्य होना चाहिए.
  • कम से कम 10 साल तक पीएफ कटना जरूरी है.
  • पेंशन का भुगतान 58 वर्ष की आयु के बाद शुरू होता है.

कैसे तय होती है पेंशन?

EPS में पेंशन की गणना एक फॉर्मूले से होती है:

  • पेंशन = (पेंशन योग्य वेतन × पेंशन योग्य सेवा) ÷ 70
  • पेंशन योग्य वेतन अंतिम 60 महीनों के औसत मूल वेतन + DA से तय होता है, जिसकी अधिकतम सीमा 15,000 रुपये है.
  • पेंशन योग्य सेवा में काम के कुल वर्षों को गिना जाता है.
  • 35 साल की सेवा पर अधिकतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक बनती है.

यानी प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए भी रिटायरमेंट में एक स्थायी आय सुनिश्चित है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि सरकार न्यूनतम पेंशन को कितने तक बढ़ाती है.

यह भी पढ़ें: EPFO Update: ईपीएफओ खाता धारकों के लिए अच्छी खबर, अब 100 फीसदी निकासी संभव, नियम हुए और सरल

यह भी पढ़ें: EPFO Passbook: आपके पीएफ खाते में कितना है बैलेंस? चेक करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

epfo Finance
Advertisment