Sanjeevani Yojana:दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान कर दिया है. यह राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी स्कीम बताई जा रही है. इस स्कीम के माध्यम से यहां के बुजुर्गो को बड़ी राहत मिल सकती है. मगर यह कैसे संभव है आज हम इसके बारे में बात करेंगे. सोशल मीडिया पर भी संजीवनी योजना को लेकर कई तरह के प्रश्न किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के अनुसार, अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो संजीवनी योजना को पास किया जाएगा. इसके जरिए बुजुर्ग नागरिकों को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक लैंडस्लाइड, पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने से आवाजाही ठप
यह एक ऐसी योजना होने जा रही है, जिसके माध्यम से दिल्ली में रह रहे बुजुर्ग नागरिकों को फ्री में इलाज मिलेगा. इस योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को बीमारी का सारा इलाज सरकारी या निजी अस्पताल में फ्री मिलेगा. उसका सारा खर्च दिल्ली की सरकार उठाएगी.
संजीवनी योजना का लक्ष्य
संजीवनी योजना के आने से दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों के लिए किसी भी तरह की बीमारी का इलाज करवा पाना संभव हो सकेगा. यह स्कीम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए शानदार स्कीम होगी. हालांकि अभी तक इस योजना को लेकर खर्च की सीमा को तय नहीं किया गया है.
क्या होनी चाहिए यह उम्र
आपको ये बता दें कि संजीवनी योजना का लाभ केवल दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा और स्कीम से जुड़ी पात्रता से जुड़े कोई दिशा निर्देश तय नहीं किए गए हैं. इसके तहत दिल्ली में रहने वाले सभी 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को योजना के तहत लाभ मिल सकता है. सभी फ्री में अपना इलाज की सुविधा ले सकेंगे. इसमें किसी तरह का वर्ग तय नहीं किया गया है. वह चाहे अमीर हो या गरीब हर किसी को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.
संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन होगा शुरू
अभी तक इस योजना को शुरू नहीं किया गया है, मगर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुसार, आगामी समय में बहुत जल्द ही इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ होगी. इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना को देश में चल रही आयुष्मान भारत की तरह माना जा रहा है.