New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/ls53cYpQKbwrDbhFaOE9.jpg)
landslide in uttarakhand (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
landslide in uttarakhand (social media)
Landslide in Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक लैंडस्लाइड के कारण कई वाहन धारचूला-तवाघाट एनएच पर फंस गए हैं. इस भूस्ख्लन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह धमाका इनता खतरनाक था कि चारों ओर धूल का गुबार देखने को मिला. सैंकड़ों लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. ऐसा बताया जा रहा है कि हाईवे का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने चट्टान को तोड़ने के लिए बारूदी का इस्तेमाल किया. इसकी वजह से पूरी चट्टान दरक गई, जिससे भूस्खलन हो गया.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भयानक लैंडस्लाइड हो गया। चारों ओर धूल का गुबार फैल गया। यह लैंडस्लाइड धारचूला-तवाघाट एनएच पर हुआ है।
— Neha Bohra (@neha_suyal) December 21, 2024
#pithoragarhlandslide #landslidepithoragarh pic.twitter.com/ERt3Tdm5pe
बताया जा रहा है कि जब भूस्खलन हुआ तो उस दौरान यहां से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा संभव था. ऐसा बताया जा रहा है कि हाईवे का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने चट्टान तोड़ने को लेकर बारूदी धमाका किया. इसके कारण पूरी चट्टान ही दरक गई और भूस्खलन हो गया.
ये भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, पॉपकॉर्न से लेकर पुरानी कारों तक ये चीजें हुई महंगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूस्खलन के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने जल्द से जल्द मार्ग को खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर लैंड स्लाइड से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. हालांकि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. मलबे को हटाने को लेकर तुरंत कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अफसरों को जल्द मार्ग को खोलने का आदेश दिए गए हैं.