/newsnation/media/media_files/2025/08/16/dda-flats-2025-08-16-09-11-35.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)
Delhi News: अगर आप दिल्ली में अपना खुद का घर लेने का सपना देख रहे हैं, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जनता आवास योजना 2025 आपके लिए बड़ी राहत लेकर आ रही है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को राजधानी की प्रमुख लोकेशन पर रेडी-टू-मूव फ्लैट किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
कब से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
DDA के मुताबिक, जनता आवास योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 7 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 13 फरवरी 2026 को फ्लैटों का लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा. यह योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए लाई गई है, जो लंबे समय से बजट की वजह से दिल्ली में घर नहीं खरीद पा रहे थे.
क्यों खास है ये योजना
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सभी फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं. यानी आवंटन मिलते ही लोगों को तुरंत पजेशन मिल जाएगा. इसके अलावा सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड होंगे, जिससे खरीदारों को पूरा मालिकाना हक मिलेगा और भविष्य में किसी तरह की कानूनी परेशानी नहीं होगी.
कितनी है कीमत
योजना के तहत द्वारका मोड़ इलाके में EWS फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 12.63 लाख रुपये रखी गई है. यह साइट द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर है, जिससे मेट्रो से आने-जाने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी. वहीं, छतरपुर मेन रोड स्थित गांव चंदनहौला में भी EWS फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जहां फ्लैट की शुरुआती कीमत 23.05 लाख रुपये तय की गई है. यह इलाका तेजी से विकसित हो रहा है और यहां स्कूल, अस्पताल जैसी जरूरी सुविधाएं पास में मौजूद हैं.
144 EWS फ्लैट्स ऑफर
DDA इस योजना के तहत कुल 144 EWS फ्लैट्स ऑफर कर रहा है. फ्लैट्स के साथ कवर्ड और अनकवर्ड पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.
यहां करें आवेदन
इच्छुक आवेदक DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in या eservices.dda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. किसी भी जानकारी के लिए DDA के टोल फ्री नंबर 1800110332 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: DDA Flat Scheme: दिल्ली में फिर खरीद लो 11 लाख का घर, सरकार की इस योजना में पहले ही दिन हो गई बंपर बुकिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us