/newsnation/media/media_files/2025/05/29/LzcO1rP28frCRKCqXZ5d.jpg)
DDA Flat Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2 ने शुरुआत से ही जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. 7 नवंबर से शुरू हुई इस स्कीम के तहत डीडीए ने निम्न आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों के लिए फ्लैटों की बुकिंग शुरू की थी. स्कीम के तहत दिल्ली के प्रमुख इलाकों शिवाजी मार्ग, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और नरेला में फ्लैट ऑफर किए गए हैं.
पहले ही दिन बुकिंग में उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली. डीडीए के मुताबिक, सिर्फ 24 घंटे में 1,000 से अधिक फ्लैट बुक हो गए, जिससे योजना में लोगों के भरोसे और रुचि का पता चलता है.
अब सिर्फ नरेला में बचे हैं फ्लैट
डीडीए ने बताया कि रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग के सभी फ्लैट पहले ही दिन बुक हो चुके हैं. अब केवल नरेला क्षेत्र में करीब 500 फ्लैट उपलब्ध हैं. इन फ्लैटों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये रेडी-टू-मूव हैं, यानी खरीदारों को कब्जे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा.
किफायती कीमतों में घर का सपना होगा पूरा
- इस स्कीम में फ्लैटों की कीमत 11.8 लाख रुपये से लेकर 32.7 लाख रुपये तक है.
- नरेला में 1120 फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनका आकार 34.8 से 35.1 वर्ग मीटर है.
- इनकी कीमत 13.7 से 13.8 लाख रुपये है, लेकिन 15% डिस्काउंट के बाद यह घटकर 11.8 से 11.9 लाख रुपये रह जाती है.
- रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 308 एलआईजी फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 14–14.2 लाख रुपये है.
- रामगढ़ कॉलोनी के 73 एलआईजी फ्लैट 15.3 से 16.9 लाख रुपये के बीच हैं, जिन पर डिस्काउंट के बाद कीमत 13.1–14.5 लाख रह जाएगी.
- वहीं, शिवाजी मार्ग के 36 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 25.2 से 32.7 लाख रुपये के बीच उपलब्ध हैं.
पहले आओ, पहले पाओ पर मिलेंगे फ्लैट
जन साधारण आवास योजना के तहत फ्लैटों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है. बुकिंग के लिए एलआईजी फ्लैट के लिए 1 लाख रुपये और ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 50,000 रुपये जमा करने होंगे.
उपराज्यपाल ने की प्रगति की समीक्षा
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने इस स्कीम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना दिल्लीवासियों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए कहा कि डीडीए का लक्ष्य है कि हर वर्ग का नागरिक दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा कर सके.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us