DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में सिर्फ 11 लाख में घर दे रही सरकार, बुकिंग से लेकर ये रही पूरी जानकारी

आप दिल्ली में अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं तो अब समय है उस सपने को साकार करने का। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'अपना घर आवासीय योजना 2025' की घोषणा कर दी है, जिसके तहत 7,500 फ्लैट भारी छूट के साथ बेचे जाएंगे।

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
DDA Flats Scheme Latest News

DDA Housing Scheme 2025:  अगर आप दिल्ली में अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं तो अब समय है उस सपने को साकार करने का। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'अपना घर आवासीय योजना 2025' की घोषणा कर दी है, जिसके तहत 7,500 फ्लैट भारी छूट के साथ बेचे जाएंगे। यह योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर लागू की जा रही है, यानी जो पहले आवेदन करेगा, उसे पहले मौका मिलेगा।

Advertisment

इस योजना की शुरुआत दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को राज निवास में योजना का ब्रोशर लॉन्च करके की। यह डीडीए की इस साल की तीसरी आवासीय योजना है। इससे पहले ‘सबका घर योजना’ और ‘श्रमिक योजना’ को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

'चैटबॉट सेवा' से मिलेगी पूरी जानकारी

इस बार योजना की एक खास बात यह भी है कि डीडीए ने एक विशेष चैटबॉट सेवा भी लॉन्च की है, जिसके माध्यम से इच्छुक खरीदारों को फ्लैट से जुड़ी सभी जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यह तकनीकी सुविधा प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम है।

नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसापुर में उपलब्ध फ्लैट

योजना के तहत फ्लैट तीन प्रमुख क्षेत्रों – नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसापुर – में स्थित हैं। फ्लैटों की श्रेणियां भी अलग-अलग हैं, जिनमें शामिल हैं:

HIG (हाई इनकम ग्रुप): 226 फ्लैट

MIG (मिडल इनकम ग्रुप): 482 फ्लैट

LIG (लो इनकम ग्रुप) और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): लगभग 7,000 फ्लैट

कीमतों में 25 फीसदी तक आकर्षक छूट

डीडीए ने फ्लैटों की कीमतों में विशेष छूट की घोषणा की है:

LIG फ्लैट (नरेला और लोकनायकपुरम): 25 फीसदी छूट

EWS और HIG फ्लैट: 15 फीसदी छूट

छूट के बाद फ्लैटों की कीमतें इस प्रकार होंगी:

HIG फ्लैट: 1.2 करोड़ से 1.4 करोड़ रुपए

MIG फ्लैट: 86 लाख से 1 करोड़ रुपए

LIG फ्लैट: 17 से 21 लाख रुपए

EWS फ्लैट:  11  से 27 लाख रुपए

कौन कर सकता है आवेदन?

यह योजना 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है। कोई भी योग्य व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी, और सीमित संख्या के कारण जल्द आवेदन करने वालों को ही लाभ मिलेगा।

डीडीए को फ्लैटों की रिकॉर्ड बिक्री से मुनाफा

डीडीए के अनुसार, इस वर्ष उसे  1,371 करोड़ का लाभ हुआ है, जो फ्लैटों की रिकॉर्ड बिक्री के कारण संभव हो पाया। यह दर्शाता है कि लोग डीडीए की योजनाओं पर भरोसा कर रहे हैं और उन्हें किफायती कीमतों पर घर मिल रहे हैं।

घर का सपना अब होगा साकार

‘अपना घर आवासीय योजना 2025’ एक ऐसा अवसर है जिसे हाथ से जाने देना बुद्धिमानी नहीं होगी। किफायती दरें, बेहतर लोकेशन, सरकारी गारंटी और तकनीकी सहायता- इन सभी के साथ यह योजना दिल्ली में घर खरीदने के इच्छुक मध्यम और निम्न आय वर्ग के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो सकती है। यदि आप भी घर के अपने सपने को हकीकत में बदलना चाहते हैं, तो 27 मई से पहले आवेदन की तैयारी कर लें।

यह भी पढ़ें - Delhi Riots 2020: आरोप साबित नहीं कर पाई पुलिस, 30 लोग हुए बरी

trending utility news utility news in hindi Latest Utility News Utility News DDA Housing Scheme 2025 DDA housing scheme DDA flats
      
Advertisment