DDA Flats 2025: दिल्ली में खरीद रहे हैं डीडीए फ्लैट तो हो जाएं सावधान, इस गलती के चलते लौटाना पड़ सकता है घर

दिल्ली सरकार की ओर से चलाई जा रही सस्ता घर योजना के तहत अगर आप भी घर खरीद रहे हैं तो एक शर्त का पालन करना अनिवार्य है. नहीं करने पर आपको घर लौटाना पड़ सकता है.

दिल्ली सरकार की ओर से चलाई जा रही सस्ता घर योजना के तहत अगर आप भी घर खरीद रहे हैं तो एक शर्त का पालन करना अनिवार्य है. नहीं करने पर आपको घर लौटाना पड़ सकता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
DDA Flats 2025 Latest Updates

DDA Flats 2025: दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने एक शानदार अवसर पेश किया है.  DDA ने अपनी नई आवास योजना ‘सबका घर’ के तहत कुल 7500 फ्लैट्स की पेशकश की है. खास बात यह है बुकिंग शुरू होते ही इस योजना के तहत 450 से ज्यादा फ्लैट्स बुक हो गए.  इस योजना का मकसद सभी आय वर्ग के लोगों को उनकी आर्थिक क्षमता के अनुसार आवासीय सुविधा प्रदान करना है. हालांकि डीडीए की ओर से एक खास शर्त भी रखी गई है. इस शर्त का उल्लंघन होने पर आपको घर लौटाना भी पड़ सकता है. 

क्या है डीडीए की शर्त जो मानना जरूरी

Advertisment

दरअसल डीडीए हाउसिंग स्कीम 2025 के तहत दिल्ली की अलग-अलग जहरों पर 7500 फ्लैट्स उलब्ध कराए जा रहे हैं. इनमें 10 लाख रुपए से शुरू होकर 1.4 करोड़ रुपए तक के मकान उलब्ध हैं. लेकिन इसके साथ डीडीए की एक शर्त भी है. अगर आपने यह शर्त नहीं मानी तो घर लेने के बाद भी आपको लौटाना पड़ सकता है. 

EWS श्रेणी के लिए विशेष शर्त 

इस योजना में यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के तहत फ्लैट लेते हैं, तो एक खास शर्त का पालन करना अनिवार्य होगा.  DDA के अनुसार, EWS फ्लैट खरीदने के बाद आप उसे 5 साल तक ना तो बेच सकते हैं और ना ही ट्रांसफर कर सकते हैं. 

इस नियम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सस्ते दर पर आवंटित किए जा रहे फ्लैट्स उन्हीं लोगों को मिलें, जो वास्तव में खुद के लिए मकान लेना चाहते हैं, ना कि मुनाफा कमाने के लिए निवेश करने वाले.  अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसकी फ्लैट की स्वामित्व मान्यता रद्द की जा सकती है. 

फ्लैट्स की लोकेशन और उपलब्धता

‘सबका घर’ योजना के तहत ये 7500 फ्लैट्स दिल्ली के तीन प्रमुख क्षेत्रों में उपलब्ध हैं:

लोकनायक पुरम

सिरसपुर

नरेला

यह योजना पहले आओ, पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर चलाई जा रही है, जिससे इच्छुक खरीदारों को शीघ्र निर्णय लेना होगा. 

कैसे करें आवेदन? प्रक्रिया है सरल

इस योजना में आवेदन करना बेहद आसान है. इच्छुक आवेदकों को इन चरणों का पालन करना होगा:

- DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.dda.gov.in

- वेबसाइट पर ‘सबका घर योजना’ का ब्रॉशर पढ़ें

- ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें

- आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यम से करें

- अब हर किसी का हो सकता है अपना घर

‘सबका घर’ योजना न सिर्फ राजधानी में आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देती है, बल्कि यह आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आशा की किरण है. यदि आप दिल्ली में अपने सपनों का घर चाहते हैं, तो यह एक उत्तम अवसर है, जिसे चूकना नहीं चाहिए. समय पर आवेदन करें और अपने नए घर की ओर पहला कदम बढ़ाएं. 

यह भी पढ़ें - DDA Flats 2025: दिल्ली में अब सिर्फ 10 लाख रुपए में घर, सरकार की छूट के बाद हो रही बंपर बुकिंग

utility news in hindi Utility News trending utility news Latest Utility News dda flats scheme DDA flats in Delhi dda flats price dda flats booking date DDA flats dda flat scheme
Advertisment