/newsnation/media/media_files/2025/07/22/dda-flats-in-just-38-lakhs-know-how-to-apply-2025-07-22-15-11-31.png)
DDA Flats (file)
DDA Flats: दिल्ली जैसे शहरों में घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है. दिल्ली में क्या पता एक बार घर मिल जाए लेकिन यहां पार्किंग की समस्या बहुत बड़ी है. दिल्ली में पार्किंग के लिए लोग लड़ लेते हैं. हालांकि अब दिल्ली विकास प्राधिकरण अब इस समस्या को हल करने के लिए नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहे हैं.
स्कीम की खासियत ये है कि इसमें मिलने वाले प्लैट्स के साथ-साथ अलग से कार और बाइक के गैरेज की सुविधा भी मिलेगी. स्कीम की खासियत है कि गैरेज की ई-नीलामी होगी. यानी खरीददार फ्लैट के साथ-साथ अपनी जरूरत के हिसाब से पार्किंग स्पेस भी ले पाएंगे.
DDA Flats: दिल्ली में घर के साथ मिलेगा गैरेज
डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम के तहत जहांगीरपुरी, पीतमपुरा, नंद नगरी, वसंत कुंज, अशोक विहार, रोहिणी जसोला और शालीमार बाग जैसे इलाकों में करीब 250 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. उप राज्यपाल वीके सक्सेना इस योजना को मंजूर कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार, अगस्त के आखिरी सप्ताह या फिर सितंबर की शुरुआत तक योजना शुरू हो सकती है.
DDA Flats: एमआईजी फ्लैट्स की इतनी होगी कीमत
फ्लैट्स की कीमत इनकम ग्रुप के हिसाब से तय की गई है. हाई इनकम ग्रुप यानी HIG फ्लैट की कीमत लगभग 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होगी, जो 2.54 करोड़ रुपये तक होगी. मिडिल इनकम ग्रुप यानी MIG फ्लैट 60 लाख रुपये से शुरू होंगे, जो 1.5 करोड़ रुपये तक होंगे. वहीं लो इनकम ग्रुप यानी LIG फ्लैट की कीमत 39 लाख रुपये से शुरू होगी और 54 लाख रुपये तक जाएगी. .
DDA Flats: जानें कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के लिए कोई खास पात्रता नहीं है. ये योजना पहले आओ और पहले पाओ के हिसाब से है. जो सबसे पहले आवेदन करेगा, उसे सबसे पहले मौका मिलेगा. खास बात है कि स्कीम में फ्लैट्स की कीमत पर छूट दी जा रही है. ऐसे में दिल्ली में खुद का घर और साथ में पार्किंग लेने का ये अच्छा मौका है.