DDA Flat: अब सिर्फ 11 लाख रुपए में खरीद लो सपनों का आशियाना, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

सपनों का आशियाना कौन नहीं चाहता है, दिल्ली विकास प्राधिकरण आपकी इसी चाहत को पूरा करने का मौका दे रही है. दिल्ली में सिर्फ 11 लाख रुपए की कम कीमत पर आप अपना घर खरीद सकते हैं. जानें कब से बुकिंग शुरू हो रही है.

सपनों का आशियाना कौन नहीं चाहता है, दिल्ली विकास प्राधिकरण आपकी इसी चाहत को पूरा करने का मौका दे रही है. दिल्ली में सिर्फ 11 लाख रुपए की कम कीमत पर आप अपना घर खरीद सकते हैं. जानें कब से बुकिंग शुरू हो रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
DDA Flats Only On 11 Lakh Rupees

DDA Flat Booking: देश की राजधानी में अपना आशियाना हो भला ये सपना कौन नहीं देखता होगा. देशभर से कई लोग दिल्ली में काम करने आते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग किराए के मकानों में ही रहते हैं. मोटा किराया भरते-भरते उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा ही खत्म हो जाता है. लेकिन अब दिल्ली में लोगों को अपना घर यानी सपनों का आशियाना लेने का का मौका मिल रहा है. खास बात यह है कि ये मौका कोई मामूली मौका नहीं है बल्कि एक सुनहरा मौका है क्योंकि आप अपना घर सिर्फ 11 लाख रुपए की राशि में खरीद सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर किस दिन से इन डीडीए फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो रही है और कैसे आप इसे खरीद सकते हैं. 

Advertisment

दिल्ली के किन इलाकों में मिलेंगे DDA Flat 

आप भी दिल्ली में अपना घर लेना का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि ये मौका बार-बार नहीं मिलता है. दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से सस्ता घर आवासीय योजना का सेकंड फेज शुरू होने जा रहा है. इस फेज के साथ आप एक बार फिर अपना सस्ता मकान खरीद सकते हैं. इसके तहत लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 और 35 के अलावा द्वारका के मंगलापुरा, नरेला, सिरसपुर, लोकनायक पुरम और रामगढ़ कालोनी जैसे इलाकों में अपना फ्लैट लेने का मौका मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें - DDA Flat In Delhi: दिल्ली के वसंत कुंज, द्वारका समेत पॉश इलाकों में घर खरीदने का मौका, सरकार लाई 177 फ्लैट, यहां करें आवेदन

क्या होगी DDA Flat की कीमत

डीडीए फ्लैट की कीमत जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा. जी हां आप यहां पर 11 लाख 50 हजार रुपए की कम कीमत पर वन बीएचके खरीद सकते हैं. यानी यहां घर खरीदने की शुरुआती कीमत 12 लाख से भी कम है. आमतौर पर इतनी रकम तो किसी भी घर को लेने के लिए डाउनपेमेंट के तौर पर ही दे दी जाती है. 

कितने घर बेच रहा डीडीए

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से सस्ता घर आवास योजना के दूसरे चरण में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के कुल 2500 फ्लैट बेचे जा रहे हैं. यानी आपके पास एक शानदार मौका है दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मिल रहे फ्लैट्स को खरीदने का. 

180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदने का मौका

डीडीए की ओर से कुल 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेचे जा रहे हैं. ये फ्लैट द्वारका के मंगलापुरी इलाके में हैं. हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. अगर आपको बड़ा घर लेना है तो आप यहां 32 लाख से 35 लाख रुपए तक इन फ्लैट्स को खरीद सकते हैं. जबकि नरेला के सेक्टर ए1,ए4, पॉकेट 1ए, 1बी,1सी में भी 1800 से ज्यादा ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेचे जा रहे हैं. 

इन फ्लैट्स की कीमत की बात की जाए तो यह आपको 18 लाख की शुरुआती कीमत पर मिल सकते हैं जबकि अधिकतम आपको 20 लाख रुपए चुकाना होंगे. 

इस दिन शुरू हो रही है बुकिंग

दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से बेचे जा रहे फ्लैट्स नरेला के अलावा आपको सिरसपुर, लाकनायकपुरम और जहांगीरपुरी के करीब रामगढ़ कालोनी में भी खरीदने का मौका मिल रहा है. अब बात करते हैं कि आप इन घरों को किस दिन से खरीद सकते हैं. तो बता दें कि ये वक्त अब 48 घंटे से भी कम बचा है. क्योंकि 14 नवंबर से ही डीडीए इन फ्लैट्स की बुकिंग शुरू कर रहा है. 

कैसे घर बैठे खरीदें अपना आशियाना

डीडीए की ओर से बेचे जा रहे इन आशियानों को आप घर बैठे ही खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/housing/housing-scheme पर जाना होगा. यहां पर 14 नवंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी. सस्ता घर योजना के तहत आप अपना घर अपनी पसंदीदा लोकेशन के मुताबिक और बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं.

Utility News latest utility news today Latest Utility News Latest Utility utility DDA flats in Delhi delhi-ncr dda flats schemes dda flats scheme 2024 dda flats scheme dda flats booking date DDA flats DDA Flat Possession DDA Flat 2024 DDA flat
Advertisment