DA Hike in Gujarat: सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी, इतने लाख लोगों को मिलेगा फायदा

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
DA Hike In Gujarat

DA Hike in Gujarat: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल सरकार की ओर से बड़ती महंगाई के दौर में राहत देने वाला कदम उठाया गया है. ये कदम गुजरात सरकार ने उठाया है. गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रदेश के 9 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. बता दें कि सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों के व्यापक हित को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है. 

Advertisment

महंगाई भत्ते में हुई 2 फीसदी की बढ़ोतरी

गुजरात सरकार की ओर से बैठक के दौरान छठे औऱ सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ 1 जनवरी 2025 से प्रदान किया जा रहा है. वहीं अब प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल ने सरकार के फैसले की जानकारी साझा की.

उन्होंने बताया कि सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी का इजाफा किया गया है. 

किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

मिली जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार के कर्मचारियों, पंचायत सेवा एवं के कुल 4.78 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ करीब 481 लाख सेवानिवृ्त्त कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा. 

गुजरात सरकार को कितना आएगा व्यय

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद कुल 235 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान करेगी. इसमें वेतन, भत्ते और पेंशन पर 946 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक व्यय करना होगा.

एक किस्त में होगा तीन महीने का भुगतान

गुजरात सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक तीन महीने यानी 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च, 2025 तक के महंगाई भत्ते का जो भी भुगतान है वह कर्मचारियों के खाते में अप्रैल 2025 के वेतन के साथ एक ही किस्त में जमा किया जाएगा. 

 यह भी पढ़ें - Tax Saving Schemes: टैक्स सेव करने के लिए इन स्कीम्स में करें इन्वेस्ट, लाखों रुपये का होगा फायदा

यह भी पढ़ें -  लाड़ली बहना योजना: सीएम मोहन यादव महिलाओं के खाते में जमा करेंगे 23वीं किस्त, ट्विवट कर जताई खुशी

 

gujarat-news utility news in hindi DA Hike utility Gujarat News in hindi DA Hike Latest News DA hike announcement utility latest news DA Hike by Government Latest Utility
      
Advertisment