Alert: सस्‍ते में 5 स्‍टार होटल की बुक‍िंग के नाम पर कट सकती है जेब, ऑनलाइन बुक‍िंग के नाम पर ठगी

पहले मैसेज के माध्‍यम से न्‍यू ईयर के बधाई संदेश देते हैं और उसमें 5 स्‍टार होटल की बुक‍िंग बहुत सस्‍ते में करने का वादा क‍िया जाता है. इतना ही नहीं, कपल्‍स को ललचाने के ल‍िए ग‍िफ्ट का भी ऑफर द‍िया जाता है. लेक‍िन यह सब फ्राॅड साब‍ित होता है.

पहले मैसेज के माध्‍यम से न्‍यू ईयर के बधाई संदेश देते हैं और उसमें 5 स्‍टार होटल की बुक‍िंग बहुत सस्‍ते में करने का वादा क‍िया जाता है. इतना ही नहीं, कपल्‍स को ललचाने के ल‍िए ग‍िफ्ट का भी ऑफर द‍िया जाता है. लेक‍िन यह सब फ्राॅड साब‍ित होता है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cyber fraud new technique hotel bookings on new year 2025

Alert: सस्‍ते में 5 स्‍टार होटल की बुक‍िंग के नाम पर कट सकती है जेब, ऑनलाइन बुक‍िंग के नाम पर ठगी का नया तरीका Photograph: (social media )

new year 2025:  नये साल में आप अपने दोस्‍तों और फैम‍िली के साथ घूमने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं और कहीं रुकने के ल‍िए सस्‍ता होटल ऑनलाइन सर्च मार रहे हैं. ऐसे में आपको अचानक एक ऐसा ऑफर म‍िलता है ज‍िसमें सस्‍ते में 5 स्‍टार होटल की बुक‍िंग हो रही हो तो यह एक सायबर स्‍कैमर्स की ठगी  का नया तरीका हो सकता है.

Advertisment

दरअसल, नए साल शुरू होने वाला है तो सायबर ठग भी अब नए साल में नए तरीके से लोगों की जेबें खाली करने में लगे हैं. इसका नया तरीका है क‍ि पहले मैसेज के माध्‍यम से न्‍यू ईयर के बधाई संदेश देते हैं और उसमें 5 स्‍टार होटल की बुक‍िंग बहुत सस्‍ते में करने का वादा क‍िया जाता है. इतना ही नहीं, कपल्‍स को ललचाने के ल‍िए ग‍िफ्ट का भी ऑफर द‍िया जाता है. द‍िल्‍ली और नोएडा जैसे ए क्‍लास शहरों में इस तरह की चीजें ज्‍यादा हो रही हैं. 

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

अकाउंट खाली होने में नहीं लगता टाइम 

अब अगर आप इनके लालच में फंस जाते हो और वह ज‍िस ल‍िंक के माध्‍यम से बुक‍िंग करने को कहते हैं और आप कर देते हो तो फ‍िर आपका बैंक अकाउंट खाली होने से कोई नहीं रोक सकता. स्‍कैमर्स ल‍िंक के जर‍िए आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी उनके पास पहुंच जाती है. और फ‍िर कभी भी वह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं, चवन्‍नी तक नहीं छोड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

स्‍कैम से बचने का तरीका 

इस स्‍कैम से बचने का तरीका भी हम आपको बता रहे हैं. सबसे पहले क‍िसी भी वेबसाइट से बुक‍िंग करने से पहले उसका र‍िव्‍यू जरूर देखना चाह‍िए. इतना ही नहीं, वेबसाइट की ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके वेरीफाई भी कर लें क्‍योंक‍ि बड़े होटलों की अपनी वेबसाइट होती हैं और यद‍ि कोई ऑफर होगा तो वहां भी शो हो रहा होगा. होटल बुक‍िंग के ल‍िए ट्रस्‍टेड प्‍लेटफॉर्म का ही उपयोग करें और होटल की बुक‍िंग का पैसा वहीं पहुंचकर देना चाह‍िए. अगर आपको कोई फर्जी वेबसाइट और संद‍िग्‍ध बात नजर आती है तो इसकी जानकारी पुल‍िस को जरूर देना चाह‍िए. 

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! अब गुजरे जमाने की बात हुई No Detention Policy, सरकार ने नए नियम किये लागू

 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today hotel utility breaking news Utility News Lates hotel booking Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news utility breking news Utilities news in Hindi Online Booking Utilities news in hidni Mahakal Aarti New Year Online Booking
      
Advertisment