लाड़ली बहनों के ल‍िए CM Mohan Yadav ने ल‍िया 5 हजार करोड़ का कर्ज, खाते में आने वाली है 20वीं क‍िस्‍त

व‍ित्‍त व‍िभाग ने 27 द‍िसंबर 2024 को एक नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया था. नोट‍िफ‍िकेशन में कहा गया था 31 द‍िसंबर 2024 से ढाई-ढाई हजार करोड़ रुपये के दो कर्ज लेने का फैसला सरकार ने क‍िया है.

व‍ित्‍त व‍िभाग ने 27 द‍िसंबर 2024 को एक नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया था. नोट‍िफ‍िकेशन में कहा गया था 31 द‍िसंबर 2024 से ढाई-ढाई हजार करोड़ रुपये के दो कर्ज लेने का फैसला सरकार ने क‍िया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Ladli Behna Yojana

लाड़ली बहनों के ल‍िए CM Mohan Yadav ने ल‍िया 5 हजार करोड़ का कर्ज, खाते में आने वाली है 20वीं क‍िस्‍त Photograph: (social media )

मध्‍य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खाते में क‍िस्‍त डालने ल‍िए मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का कर्ज ल‍िया है. इस कर्जे से मध्‍य प्रदेश के सरकारी कर्मचार‍ियों के एर‍ियर्स का भुगतान भी होना है. इसके ल‍िए मध्‍य प्रदेश सरकार ने साल के पहले द‍िन ही यह पैसा बाजार से उधार ले ल‍िया है.

Advertisment

दरअसल, व‍ित्‍त व‍िभाग ने 27 द‍िसंबर 2024 को एक नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया था. नोट‍िफ‍िकेशन में कहा गया था 31 द‍िसंबर 2024 से ढाई-ढाई हजार करोड़ रुपये के दो कर्ज लेने का फैसला सरकार ने क‍िया है. अब यह भुगतान 1 जनवरी 2025 को म‍िल भी चुका है. पहला कर्ज 13 साल तो दूसरा कर्ज 22 साल के ल‍िए क‍िया गया है.

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

अगस्त 2024 में मोहन सरकार ने ल‍िया था  10 हजार करोड़ का कर्ज 

बता दें क‍ि अगस्त 2024 में मोहन सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया था.इसमें 4 कर्ज की किस्तों में ढाई-ढाई हजार करोड़ रुपये के कर्ज शाम‍िल थे.  कर्ज 6 अगस्त और 27 अगस्त 2024 को लिया गया था. सरकार ने साल 2024-2025 में कुल 35 हजार करोड़ रुपयेका कर्ज लिया है.

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

इस तरह बांटी जाएगी कर्ज की राश‍ि

गौरतलब है क‍ि मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में जल्द ही 20वीं किस्त के 1250 रुपये पहुंचाने हैं. प‍िछले महीने में द‍िसंबर की 11 तारीख को 19वीं क‍िस्‍त ट्रांसफर की गई थी. वहीं, मोहन सरकार ने 28 अक्टूबर 2024 को प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी ज‍िससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया था. राज्य सरकार ने इस महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से देने का फैसला क‍िया था. इस तरह 1 जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक की एरियर राशि का भुगतान चार किस्तों में होना था और पहली क‍िस्‍त द‍िसंबर में जानी थी लेक‍िन ऐसा हुआ नहीं. सरकार ने अपने इसी वादे को पूरा करने के ल‍िए 5 हजार करोड़ रुपये बाजार से उधार ले ल‍िए हैं

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Ladli Behna Yojana how to apply ladli behna yojana CM Mohan Yadav Latest Utility News latest utility news today MP CM Mohan Yadav Chief Minister Ladli Behna Yojana Ladli Behna Yojana in madhya pradesh Ladli Behna Yojana for women Ladli Behna Yojana benefit utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news utility breking news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni Ladli Behna Yojana Installment
      
Advertisment