8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, कैबिनेट ने दे दी 8वें वेतन आयोग को मंजूरी

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां जिस बात का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार वह वक्त आ ही गया.

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां जिस बात का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार वह वक्त आ ही गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
8 pay commission

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां जिस बात का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार वह वक्त आ ही गया. बिहार चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला हुआ है. कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. बता दें कि आयोग 18 महीने बाद अपनी सिफारिशें देगा. 

Advertisment

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की मंजूरी दिए जाने की जानकारी खुद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वेतन आयोग की नियम एवं शर्तों को मंजूरी दे दी है.

यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि आयोग की सिफारिश से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही डिफेंस सर्विस और अन्य करीब 69 लाख पेंशनभोगियों को भी फायदा मिलेगा. 

18 महीने में सिफारिशें 

मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के अधिकार और कार्यों की रूपरेखा तय की. इसके लिए देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई को चेयरमैन नियुक्त किया है. आठवां वेतन आयोग संभवत: 18 माह में अपनी सिफारिशें देगा. समिति में रंजना प्रकाश देसाई के अलावा  IIM बैंगलुरु के प्रोफेसर पुलक घोष और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के सचिव पंकज जैन सदस्य होंगे.

यह भी पढ़ें -New Rule from November: बैंक अकाउंट से गैस सिलेंडर तक नवंबर की 1 तारीख से बदल रहे ये 5 नियम, आप भी जान लें

यह भी पढ़ें - 8th Pay Commission: कब होगा वेतन आयोग का गठन? सामने आ गया अपडेट

8th Pay Commission Latest Update 8th pay commission news 8th Pay Commission
Advertisment