Bonus Announced: सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज, इन लोगों के लिए हुआ बोनस का ऐलान

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Ad-hoc Bonus) की घोषणा कर दी है.  इसके तहत पात्र कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर बोनस मिलेगा.

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Ad-hoc Bonus) की घोषणा कर दी है.  इसके तहत पात्र कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर बोनस मिलेगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Diwali Bonus

Bonus Announced: देशभर में इन दिनों त्योहारों की धूम है. नवरात्रि से लेकर दशहरा और इसके बाद दीपावली.  त्योहारों को सेलिब्रेट करने के लिए हर घर का बजट बढ़ जाता है. ऐसे में सरकार भी फेस्टिव सीजन के चलते अपने कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है.  सरकार ने दशहरा और दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.  

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Ad-hoc Bonus) की घोषणा कर दी है.  इसके तहत पात्र कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर बोनस मिलेगा.  यह ऐलान वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (Department of Expenditure) की ओर से जारी ऑफिस मेमो के माध्यम से किया गया है. 

किसे मिलेगा एडहॉक बोनस?

इस बोनस का लाभ केंद्र सरकार के ग्रुप ‘C’ कर्मचारियों को मिलेगा.  इसके अलावा ग्रुप ‘B’ के ऐसे नॉन-गैजेटेड कर्मचारी, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते, उन्हें भी यह बोनस मिलेगा. 

यही नहीं  केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs) और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी दशहरा और दिवाली बोनस का लाभ दिया जाएगा. यह आदेश उन केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों पर भी लागू होगा जो केंद्र सरकार की वेतन संरचना का पालन करते हैं. हालांकि इसके लिए एक शर्त रखी गयी है जिसके मुताबिक ये कर्मचारी किसी अन्य बोनस स्कीम में शामिल न हों. 

क्या हैं इस बोनस के पात्रता की शर्तें?

- कर्मचारी 31 मार्च 2025 तक सेवा में होना चाहिए 
-  उसने कम से कम 6 महीने की निरंतर सेवा 2024-25 में दी हो. 
- अंशकालिक (Pro-rata) आधार पर भी बोनस मिलेगा
- यानी जिन लोगों ने पूरे साल काम नहीं किया, उन्हें उनके काम के महीनों के अनुसार बोनस 
- ऐसे एड-हॉक कर्मचारी, जिनकी सेवा में कोई रुकावट नहीं रही 
- कैजुअल लेबर, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में निर्धारित दिनों तक कार्य किया, उन्हें  1,184 का फिक्स बोनस 

बोनस की गणना कैसे होगी?

बोनस की गणना के लिए अधिकतम मासिक वेतन सीमा 7,000 रुपए तय की गई है. यानी भले ही किसी कर्मचारी की सैलरी इससे अधिक हो, कैलकुलेशन 7,000 रुपये के आधार पर ही की जाएगी. 

ऐसे निकाल सकते हैं 30 दिन का बोनस

 अगर किसी की सैलरी 7,000 है, तो वह सालाना सैलरी  7,000 x 12 = 84,000 रुपए, अब एक दिन का वेतन निकालने के लिए  84,000 को 365 दिन भाग देंगे नतीजा आएगा 230.13 रुपए. अब इन रकम को आप 30 दिन के बोनस से गुणा कर देंगे तो आपको 6,904 रुपए दशहरा दिवाली बोनस मिलेगा. 

बहरहाल दशहरा और दिवाली से पहले केंद्र सरकार की यह घोषणा लाखों कर्मचारियों और सुरक्षाबलों के लिए एक राहत लेकर आई है. यह बोनस जहां त्योहारों की खुशी को दोगुना करेगा. साथ ही त्योहार बढ़ने वाले खर्च में भी सहयोग मिलेगा. 

यह भी पढ़ें - महतारी वंदन योजना: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर पहल

latest utility news today Latest Utility News Utility News AD hoc bonus Bonus for government employees diwali bonus
Advertisment