/newsnation/media/media_files/2025/09/29/mahatari-vandna-yojna-2025-09-29-22-58-30.jpg)
mahatari vandna yojna Photograph: (social media)
महतारी वंदन योजना की मदद से छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है. इस योजना में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. इस धनराशि की मदद से महिलाएं शिक्षा व स्वास्थ्य आदि पर होने वाले खर्च के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहतीं.
पात्र महिलाओं को मिलते हैं 1,000 रुपए प्रतिमाह
प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना एक कारगर पहल है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मार्च 2024 को इसे प्रदेश में लागू किया था और तभी से यह योजना विवाहित, विधवा या तलाकशुदा, सभी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गई. इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. महिलाओं को यह बताना नहीं पड़ता कि वे किस मद पर इस धनराशि को खर्च कर रही हैं. वास्तव में महतारी वंदन योजना ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर करने में प्रदेश सरकार की मदद की है.
ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों तरह से पंजीकरण करा सकती हैं
महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई कर सकती हैं. जिन महिलाओं का इस योजना में पंजीकरण हो जाता है और उसे सरकारी अधिकारी वेरीफाई भी कर देते हैं, उनके बैंक खाते में प्रदेश सरकार 1,000 रुपए हर महीने ट्रांसफर करती है. इस धनराशि का इस्तेमाल वे स्वास्थ्य, शिक्षा या अन्य आवश्यक कार्यों पर कर सकती हैं.
किन महिलाओं को माना जाता है पात्र
जो महिलाएं महतारी वंदन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहती हैं, उनका छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है. विवाहित, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्त, महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. जिन महिलाओं के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर देता है, या प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी का सरकारी अफसर या कर्मचारी है, उन्हें इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाता.
महतारी वंदन योजना के लिए कैसे करें आवेदन
महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले महतारी वंदन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. फिर एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें. इसके बाद कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर नजर आ रही फील्ड में जरूरी जानकारी दर्ज करें, जो डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हों, उन्हें अपलोड करें और फिर सबमिट बटन दबा दें.
महतारी वंदन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. इसके लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी या वार्ड कार्यालय जाना होगा. वहां से आवेदन पत्र लेना होगा और उसमें जो जानकारियां मांगी गई हैं, उन्हें उचित ढंग से आवेदन फॉर्म में भरना होगा. जो डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा और आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा कराना होगा.