Board Exam Result 2025: 2024-2025 शैक्षणिक सत्र की बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के साथ देशभर के लाखों छात्रों और उनके माता-पिता की नजर अब रिजल्ट्स पर टिकी हुई हैं. हर किसी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि ज्यादातर बोर्ड अपने नतीजे अप्रैल के आखिरी हफ्ते से लेकर मई के बीच घोषित करेंगे. इस बीच आइए जानते हैं CBSE बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, पंजाब बोर्ड, तेलंगाना बोर्ड और हरियाणा बोर्ड से जुड़े नए अपडेट्स.
बिहार सरकार का बड़ा कदम: अब बिना आधार कार्ड के भी मिलेगा स्कूल में एडमिशन और सरकारी योजनाओं का लाभ
CBSE बोर्ड रिजल्ट और रीवैल्यूएशन की जानकारी
CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) जून 2025 में रीवैल्यूएशन की विंडो खोलेगा. अगर कोई छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वो हर उत्तर पुस्तिका के लिए करीब ₹700 देकर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. पहले अंक सत्यापन होता है, फिर जरूरत होने पर री-इवैल्यूएशन किया जाता है.
CBSE की नई परीक्षा प्रणाली
2026 से CBSE बोर्ड साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा जिससे छात्रों को अधिक सुविधा मिलेगी, लेकिन 2025 में परीक्षा पुरानी प्रणाली यानी एक ही बार होगी.
महाराष्ट्र सप्लीमेंट्री एग्जाम्स
महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) जुलाई या अगस्त 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करेगा. जिन छात्रों के एक या दो विषय में अंक कम हैं, वे इस मौके का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही, रिजल्ट जारी होते ही रीवैल्यूएशन के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पंजाब बोर्ड रिजल्ट अपडेट
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा 10वीं का रिजल्ट 17 से 20 अप्रैल 2025 के बीच आने की संभावना है. इस साल करीब 2.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. पास होने के लिए कुल 33% अंक और प्रत्येक थ्योरी विषय में कम से कम 25% लाना अनिवार्य है. पिछले साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था और कुल पास प्रतिशत 97.24% रहा था.
यह भी पढ़ें: Board Exam Results 2025 कब आएंगे यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट, चेक करें यहां
तेलंगाना सप्लीमेंट्री एग्जाम और रीवैल्यूएशन
तेलंगाना बोर्ड उन छात्रों के लिए जो एक-दो विषयों में फेल हो गए हैं, अगस्त 2025 में सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करेगा. इनके नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही रीवैल्यूएशन और री-काउंटिंग की सुविधा भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
हरियाणा बोर्ड में NEP 2020 के अनुसार बदलाव
हरियाणा बोर्ड (HBSE) अब अपनी पढ़ाई और मूल्यांकन प्रणाली को नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के मुताबिक ढाल रहा है. 9वीं से 10वीं तक छात्रों के लिए कुछ अतिरिक्त विषय अनिवार्य किए जा रहे हैं, जिससे वो भविष्य के नए शैक्षणिक और करियर रास्तों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें. इसके तहत बोर्ड परीक्षा का पैटर्न भी अपडेट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025 हाईस्कूल गणित का पेपर हुआ लीक, केंद्र व्यवस्थापक का मोबाइल जब्त