/newsnation/media/media_files/2025/08/29/mukhyamantri-mahila-rojgar-yojana-in-bihar-2025-08-29-11-56-45.jpg)
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana:बिहार चुनाव 2025 इस साल के अंत में होना है. यही वजह है कि सियासी हलचलें इन दिनों काफी तेज हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दावे और वादे लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बी लगातार कई बड़े ऐलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अब महिलाओं को लेकर एक बड़ा तोहफा दिया है. 29 अगस्त को उन्होंने महिलाओं के हित में एक ऐतिहासिक योजना की घोषणा की, जिसे ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ नाम दिया गया है. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाना है.
महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम
मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 2005 से ही महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दी है. शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के बाद अब रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को आर्थिक सहयोग देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक बड़ा निर्णय है.
क्या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की खासियत
1. 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता
राज्य सरकार प्रत्येक परिवार की एक महिला को उसकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह रकम सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
2. आवेदन प्रक्रिया जल्द
इच्छुक महिलाओं से आवेदन लेने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इससे जुड़ी सभी जानकारी ग्रामीण विकास विभाग तैयार करेगा और नगर विकास एवं आवास विभाग से जरूरत के मुताबिक मदद लेगा.
3. सितंबर से धन ट्रांसफर
इस योजना की खासियत है कि सितंबर 2025 से ही लाभार्थी महिलाओं के खातों में धन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
हमलोगों ने नवम्बर, 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं बल्कि वे अपने परिवारों की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 29, 2025
अतिरिक्त सहायता का प्रावधान
बता दें कि योजना की खास बात यह है कि रोजगार शुरू करने के 6 महीने बाद महिलाओं की प्रगति का आकलन किया जाएगा. आवश्यकता पाई जाती है, तो उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जा सकती है. इससे उनका व्यवसाय और भी विस्तारित किया जा सकेगा.
स्थानीय स्तर पर उत्पादों की बिक्री को मिलेगा बढ़ावा
महिलाओं की ओर से निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार गांवों और शहरों में विशेष ‘हाट बाजार’ विकसित करेगी. इससे उन्हें स्थानीय बाजार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी.
स्थानीय रोजगार के अवसर होंगे सृजित
सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि इस योजना से न सिर्फ महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी, बल्कि राज्य के भीतर ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे लोगों को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ बिहार की महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. यह योजना न केवल उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि राज्य की समग्र आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी.
यह भी पढ़ें - Property News: यूपी में इन किराएदारों और मकान मालिकों की हुई मौज, योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान