/newsnation/media/media_files/vQpm9RxtWL9qA4cxElrg.jpg)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार की ओर से देशवासियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. मोदी सरकार ने अपने दो कार्यकाल में ही कई योजनाओं की शुरुआत की है. इसमें युवाओं से लेकर महिलाओं, गरीब तबके से लेकर शहरी लोगों तक के लिए अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं. इन सब योजनाओं के साथ ही मोदी सरकार की ओर से किसान भाइयों के लिए भी एक अहम योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना की 18वीं किस्त जारी होने वाली है. लेकिन इस 18वीं किस्त से ठीक पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है.
क्या है पीएम किसान योजना पर अपडेट
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल योजना को लेकर कई किसान भाइयों को यह दुविधा है कि जिन्होंने अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं किया है. क्या वह लोग अब भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं?
यह भी पढ़ें - Good News: किसानों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- नवरात्रि के पहले दिन खाते में आएंगे इतने रुपए
अब भी हो सकता है इस योजना के लिए आवेदन
ऐसे लोग जो जानना चाहते हैं कि अब तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है और अब कर सकते तो इसका जवाब है हां. अब भी इस योजना के लिए अप्लाइ किया जा सकता है.
कैसे करना होगा आवेदन
आवेदन का तरीका बिलकुल वही है. इसके लिए पीएम किसान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगइन कर के आप अपने सही दस्तावेज जमा कर आवेदन कर सकते हैं. आपकी पात्रता सही साबित होती है तो आपके खाते में भी 18वीं किस्त का पैसा जमा कर दिया जाएगा.
अब तक जारी हुईं 17 किस्त
बता दें कि अब तक इस योजना के तहत सरकार की ओर से 17 किस्त जारी की जा चुकी है. इस योजना का लाभ देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान भाई उठा भी चुके हैं. जल्द ही इस योजना के तहत अगली किस्त जारी की जानी है. इसकी तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है. आधिकारिक तौर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी. इस दौरान 2000 रुपए किसानों के बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - किराएदारों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दे दिया इतना बड़ा दिवाली तोहफा