अक्सर हमें देखने को मिलता है कि पुलिस अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल करती है और हम कुछ कर भी नहीं पाते. इसकी वजह है कि हमें नियमों का ज्ञान ही नहीं है तो फिर हम उसे इस्तेमाल कैसे करेंगे. आइये जानते हैं कि अगर कोई पुलिस अफसर सबके सामने आपकी बेइज्जती कर दे या फिर आप पर हाथ उठा दे तो आप अफसर के खिलाफ क्या कर सकते हैं.
दरअसल, कानून व्यवस्था को बनाकर रखना पुलिस के लिए एक चुनौती रहती है. पुलिस किसी भी अपराधी को जब पकड़ती है तो उसे कोर्ट में पेश करना होता है. उसके बाद कोर्ट यह तय करता है कि व्यक्ति ने अपराध किया है नहीं. लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि पुलिस अपनी मनमानी कर रही होती है और पीड़ित के साथ अन्याय होता रहता है. इसमें डराना, धमकाना, मारना और पीटना भी शामिल हैं. इस तरह के कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये नियम, आम जनता पर पड़ा असर
पुलिस वाले के खिलाफ भी हो सकता है एक्श्न
अब हम जानते हैं कि अगर आपके साथ ऐसा होता है. अगर कोई पुलिस वाला आपको मारता-पीटता है तो उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी हिम्मत दिखानी होगी और आपको उस पुलिस वाले का वीडियो बनाना होगा. फिर उस वीडियो के साथ पुलिस शिकायत प्राधिकरण में शिकायत करना चाहिए. इससे पुलिस वाला सस्पेंड हो सकता है.
ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका
भारतीय न्याय संहिता में है दंड का प्रावधान
अगर कंप्लेंट से भी बात न बने तो आप भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 115 और 117 के तहत कदम उठा सकते हैं और कोर्ट में ऐसे पुलिस वाले की शिकायत करके उसे 1 साल तक की जेल भी करवा सकते हैं. अगर कोई भी पुलिस ऑफिसर आप पर चिल्लाता है. या फिर लोगों के
आपकी बेइज्जती करता है, आपको गाली देता है या आपकी बदनामी करता है. तब आप भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 356 के तहत कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं. दोष सिद्ध होने पर पुलिसकर्मी को 2 साल की जेल हो सकती है. अगर आपको कोई पुलिस अधिकारी झूठे केस में फंसाने के लिए नकली दस्तावेज भी बनवा लेता है तो भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 201 के तहत आप कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं और कोर्ट ऐसे पुलिसकर्मी को 3 साल तक जेल की हवा खिलवा सकते हैं.