Bank Holiday On 11 October: 11 अक्टूबर को बैंक बंद हैं या खुले, जानें आपके इलाके का हाल

अक्टूबर का महीना भारत में त्योहारों की धूम लेकर आता है. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे बड़े पर्व इसी महीने में मनाए जाते हैं.  ऐसे में आम लोगों को अक्सर बैंकिंग कार्यों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

अक्टूबर का महीना भारत में त्योहारों की धूम लेकर आता है. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे बड़े पर्व इसी महीने में मनाए जाते हैं.  ऐसे में आम लोगों को अक्सर बैंकिंग कार्यों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bank Holiday on 11 October

Bank Holiday On 11 October: बैंक हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुके हैं. ऑफ लाइन या फिर ऑनलाइन ज्यादातर लोगों के लिए बैंकिंग इम्पॉर्टेंट है. ऐसे में महीना या दिन कोई भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन फर्क पड़ता है तो उस दिन से जब बैंक बंद हों. हालांकि ये फर्क भी उन लोगों को ही पड़ता है जिन्हें ज्यादातर ऑफलाइन काम पड़ता है.  अक्टूबर का महीना भारत में त्योहारों की धूम लेकर आता है. नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे बड़े पर्व इसी महीने में मनाए जाते हैं.  ऐसे में आम लोगों को अक्सर बैंकिंग कार्यों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खासकर जब लगातार छुट्टियों का सिलसिला चलता है. आप भी बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये जान लेना जरूरी है कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे. खास तौर पर 11 अक्टूबर शनिवार को बैंक बंद हैं या फिर खुले. 

Advertisment

दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद

बता दें कि आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहते हैं.  11 अक्टूबर को इस बार दूसरा शनिवार है, इसलिए इस दिन देशभर में बैंक बंद हैं. इसके अगले दिन, 12 अक्टूबर को रविवार है जो पहले से ही एक साप्ताहिक अवकाश होता है. यानी लगातार दो दिन बैंकों के कामकाज नहीं होंगे. आप भी घर से निकल कर बैंक से जुड़ा काम करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि बैंक बंद होंगे. 

त्योहारी छुट्टियों की वजह से भी होंगे बैंक बंद

त्योहारों की वजह से अक्टूबर में कई अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं, जो राज्य-विशिष्ट हैं. यानी हर राज्य में एक ही दिन बैंक बंद नहीं होंगे, लेकिन जहां-जहां संबंधित त्योहार मनाया जा रहा है, वहां बैंक की छुट्टी रहेगी.

बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट

- 11 अक्टूबर (शनिवार): दूसरा शनिवार – पूरे भारत में बैंक बंद

- 12 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

- 18 अक्टूबर: कटि बिहू के अवसर पर असम में बैंक बंद

- 19 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

- 20 अक्टूबर: दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली पूजा – कई राज्यों में बैंक बंद जैसे गुजरात, त्रिपुरा, कर्नाटक आदि

- 21 अक्टूबर: दीपावली, गोवर्धन पूजा – महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा आदि में बैंक बंद

- 22 अक्टूबर: विक्रम संवत नववर्ष, बलिप्रदोष – गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार आदि में बैंक बंद

अब क्या करें?

अगर आप कोई बैंक से जुड़ा काम करना चाहते हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर पहले ही योजना बना लें. नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं इस दौरान भी काम करती रहेंगी, लेकिन कैश जमा/निकासी, चेक क्लियरेंस और अन्य शाखा-आधारित सेवाएं बंद रहेंगी. 

त्योहारी सीजन में बैंक की छुट्टियों को जानना बेहद जरूरी है ताकि जरूरी काम समय पर निपटाए जा सकें. ऊपर दी गई लिस्ट के आधार पर अपनी बैंकिंग योजनाएं बनाएं और छुट्टियों के दौरान असुविधा से बचें. 

यह भी पढ़ें - दिवाली से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, अब रिटायरमेंट के तुरंत बाद मिलेगी पेंशन

Bank Holiday list Bank Holiday Today And Tomorrow Bank Holiday Today Bank Holiday
Advertisment